Jamshedpur News :
भुइयांडीह के बाबूडीह झरना घाट में सुवर्णरेखा नदी से बुधवार को निखिल महानंद मुखी (15 वर्ष) का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें स्थानीय मछुआरों की मदद ली गयी. हालांकि उसके साथी सूरज सांडिल का अबतक पता नहीं चल सका है. निखिल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. इधर, बुधवार की देर शाम तक सूरज सांडिल की तलाश की गयी, मगर उसका पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार सूरज सांडिल, निखिल महानंद मुखी और सूरज नायक मंगलवार को सुवर्णरेखा नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में दोनों नदी में डूब गये. सूरज नायक ने इसकी सूचना उनके घरवालों को दी थी. पुलिस के अनुसार एक किशोर का शव मिला है, दूसरे का अबतक पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

