गृह, वाहन, स्वर्ण एवं शिक्षा ऋण प्रदान कर रहा है बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक रजनीश भारद्वाज ने किया अंचल का दौरा
जमशेदपुर.
बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल के गार्डियन महाप्रबंधक रजनीश भारद्वाज ने जमशेदपुर अंचल का दौरा किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने आंचलिक कार्यालय के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की एवं चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में बैंक के व्यवसाय बजट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार की. महाप्रबंधक श्री भारद्वाज ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने वित्तीय समावेशन पर भी बल दिया. बैंक ऑफ इंडिया जिले का अग्रणी बैंक है, इस क्रम में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. बैंक द्वारा जमशेदपुर वासियों को कम ब्याज पर गृह, वाहन, स्वर्ण एवं शिक्षा ऋण प्रदान किया जा रहा है. बैठक का आयोजन जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक केएसबी चंद्रमौली एवं उप आंचलिक प्रबंधक अनवर जमाल के नेतृत्व में आंचलिक कार्यालय में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है