जमशेदपुर के Golmuri Club में Bonus समझौता, कर्मचारियों को मिलेंगे अधिकतम 51 हजार रुपये

जमशेदपुर में बोनस की बौछार जारी है. अब गोलमुरी क्लब में बोनस समझौता हुआ है. इस क्लब के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसके तहत अधिकतम 51,250 रुपये और न्यूनतम 26,058 रुपये मिलेंगे.

By Samir Ranjan | September 16, 2022 4:46 PM

Bonus in Jamshedpur: टाटा स्टील (Tata Steel) और उससे जुड़ी कंपनियों में वर्ष 2022 का बोनस होने के बाद शहर के क्लब, होटल एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को भी बोनस का तोहफा मिलना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गोलमुरी स्थित गोलमुरी क्लब (Golmuri Club) में बोनस समझौता पर शुक्रवार को हस्ताक्षर हुआ. इसके तहत कर्मचारियों को इस साल भी 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसके तहत गोलमुरी क्लब के 50 कर्मचारियों को अधिकतम 51,250 रुपये जबकि न्यूनतम 26,058 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. बोनस की राशि शनिवार को कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.

20 प्रतिशत बोनस समझौता पर बनी सहमति

कैंटीन, होटल एवं रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के साथ गोलमुरी क्लब मैनेजमेंट के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत बेसिक एवं डीए का 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी. इस बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से चेयरमैन आरएन मूर्ति, वाइस चेयरमैन डॉ एसजे डे, सचिव राजेश रोशन, सदस्य मैनेजिंग कमेटी हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार गुप्ता जबकि यूनियन की ओर से मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर गगन सिंह और कमेटी मेंबर बिरजू नाग समेत अन्य लोगों ने किया.

कर्मचारियों में बढ़ी उम्मीद

इस समझौता में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में बोनस प्रॉफिट के आधार पर ही होगा. क्वालिटी सर्विस, प्रोफिटेबिलिटी, प्रॉफिट, बर्बादी को कम करने, व्यवहार कुशलता के आधार पर बोनस तय किया जायेगा. बताया गया कि टाटा स्टील में बोनस समझौता होने के बाद अन्य संस्थानों के कर्मचारियों में भी बोनस को लेकर उम्मीद बढ़ गयी है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में फाइनल होगा स्थानीयता का प्रारूप, दूर होंगे सभी पेच, जानें किस जिले में कब हुआ सर्वे

टाटा मोटर्स के बोनस पर टिकी सबकी निगाहें

इधर, टाटा मोटर्स में बोनस को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है. बोनस को लेकर कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच बोनस वार्ता शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम तक इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. वहीं, बाई सिक्स कर्मियों की धड़कनें भी तेज हो गयी है. मालूम हो कि देश की एकमात्र टाटा मोटर्स, जमशेदपुर ऐसी कंपनी है, जो हर साल अपने कई बाई सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का तोहफा भी देती रही है.

Next Article

Exit mobile version