जमशेदपुर की कंपनियों में Bonus की बौछार, ZF CVS India के कर्मियों को मिलेंगे 20% बोनस
जमशेदपुर के विभिन्न कंपनियों में बोनस की बौछार जारी है. अब ZF CVS India company में 20 प्रतिशत बोनस हुआ है. इसके 90 कर्मियों के बीच अधिकतम 28,125 रुपये और न्यूनतम 19747 रुपये बंटेंगे. 16 सितंबर तक कर्मियों के खाते में बोनस की राशि आ जाएगी.
Jharkhand News: जमेशदपुर में टाटा स्टील के बाद अन्य कंपनियों में बोनस की घोषणा होने लगी है. इसी कड़ी में ZF CVS India Limited के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. मंगलवार को जेडएफसीवीएस इंडिया लिमिटेड प्रबंधन और झारखंड स्टील मेटल व माइंस इंप्लाइज यूनियन (वैबको यूनिट) के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 28,125 रुपये और न्यूनतम 19747 रुपये बोनस मिलेगा. बोनस का लाभ कंपनी के 90 कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 16 सितंबर तक भेज दी जायेगी.
बोनस को लेकर कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बनी सहमति
बोनस समझौते पर जेडएफसीवीस इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन की तरफ से कंपनी के ह्यूमन रिसोर्सेस के इंडिया रिजन के हेड जोसेफ जैक्सन पनक्कल, रिजनल ऑपरेशन ऑफिसर एमएस रवि कुमार, जनरल मैनेजर ऑपरेशन गुरुराजा सीएन, असिस्टेंट जनरल मैनेजर एचआर गोपीनाथन जी., एचआर मैनेजर कुमार राघव और यूनियन की ओर से झारखंड स्टील मेटल व माइंस इंप्लाइज यूनियन (वैबको यूनिट) के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, वाइस प्रेसिडेंट परमानंद कुमार पात्रो, सेक्रेटरी परमेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष बबलू मार्डी, कमेटी मेंबर अमन हांसदा, भोगन चरण मुर्मू ने हस्ताक्षर किया.
टाटा स्टील के कर्मियों को भी 20 प्रतिशत बोनस
मालूम हो कि इससे पूर्व टाटा स्टील में 20 प्रतिशत की बोनस की घोषणा हुई थी. इस बोनस के तहत टाटा स्टील के कुल 23,710 कर्मचारियों के बीच कुल 317 करोड़ रुपये बंटेंगे. इसके साथ ही कर्मियों को 20 हजार रुपये का गिफ्ट अलग से दिया जायेगा. इसके कर्मियों को अधिकतम 4,58,457 रुपये के साथ 20 हजार रुपये अलग से गुडविल अमाउंट के रूप में दिया जायेगा. वहीं, न्यूनतम बोनस राशि 41,448 रुपये और 20 हजार गुडविल अमाउंट दिया जायेगा.
Also Read: Tata Steel के बाद टिनप्लेट कंपनी में भी 20% Bonus, मिलेंगे अधिकतम 81,616 रुपये
अन्य कंपनियों में भी बोनस पर बनी सहमति
इसके अलावा टाटा ग्रोथ शॉप, जमशेदपुर आई हॉस्पिटल समेत अन्य कंपनियों में भी बोनस पर सहमति बनी है. इसके अलावा टिनप्लेट कंपनी में भी बोनस पर समझौता हुआ. इस कंपनी में भी 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी है. इसके तहत पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 81,616 रुपये और न्यूनतम 33,743 रुपये मिलेगी. जबकि कंपनी के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 60, 843 रुपये और न्यूनतम 18,459 रुपये मिलेगा.
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर.