टाटा मोटर्स में आज बोनस वार्ता, प्लांट वाइज परफॉर्मेंस, स्कोर कार्ड बेहतर
टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता प्रबंधन और यूनियन के बीच शुरू हो गयी है. अब तक बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच दो दौर की वार्ता हो चुकी है. गुरुवार को भी वार्ता होगी.
वरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच शुरू हो गयी है. अब तक बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच दो दौर की वार्ता हो चुकी है. गुरुवार को भी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस को लेकर वार्ता होने वाली हैं. इससे पूर्व टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सुबह 9:30 बजे बुलायी गयी है. कमेटी मीटिंग में बोनस को लेकर अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो गुरुवार को ही बोनस समझौता पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. अन्यथा 16 सितंबर तक बोनस टाटा मोटर्स में होने की संभावना है.
दूसरे प्लांट से बेहतर बोनस की संभावना
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट का परफॉर्मेंस बेहतर है. स्कोर कार्ड बेहतर होने से बोनस भी दूसरे प्लांट से बेहतर होने की संभावना है. मदर प्लांट होने के नाते यहां बोनस होने के बाद ही अन्य प्लांटों में समझौता होता है. लखनऊ, पुणे, पंतनगर, धारवाड़ आदि कंपनियों में बोनस होता है. जमशेदपुर प्लांट में केवल कमर्शियल वाहन बनते हैं और उत्पादन की क्षमता भी ठीक- ठाक है. अगर टाटा मोटर्स के देश और विदेश के बिजनेस के परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस की राशि तय होती है तो इस साल बेहतर बोनस होने की संभावना है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का भारत का कारोबार अब कर्ज मुक्त हो गया है. टाटा स्टील में बोनस समझौते के बाद कर्मचारियों की नजरें टाटा मोटर्स में होने वाले समझौते पर टिकी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है