25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bonus News 2024: टाटा स्टील की तार कंपनी और जेम्को में 15 फीसदी बोनस, कर्मचारियों में बंटेंगे 2.22 करोड़ रुपये

Bonus News 2024: टाटा स्टील की तार कंपनी और जेम्को में 15 फीसदी बोनस समझौता हुआ है. कर्मचारियों में 2.22 करोड़ रुपये बंटेंगे. कर्मचारियों को न्यूनतम 16,500 रुपये और अधिकतम 64,500 रुपये मिलेंगे.

Bonus News 2024: जमशेदपुर-टाटा स्टील के वायर डिवीजन (तार कंपनी व जेम्को) का बोनस समझौता मंगलवार को हुआ. टाटा स्टील में विलय के पहले वाली तार कंपनी और जेम्को के कर्मचारियों का बोनस समझौता हुआ. यह आखिरी बार तार कंपनी और जेम्को का बोनस समझौता हुआ. दोनों ही कंपनियों का एक साथ बोनस समझौता हो गया. अगली बार टिनप्लेट की तरह टाटा स्टील के वायर डिवीजन का भी बोनस समझौता होगा. गौरतलब है कि तार कंपनी और जेम्को का टाटा स्टील में समायोजन सितंबर माह में हुआ था. लिहाजा, मार्च 2024 तक के लिए बोनस की राशि इस बार दी जानी है, जिस कारण इस बार के बोनस समझौता पर तार कंपनी और जेम्को यूनियन के पदाधिकारी के तौर पर सारे लोगों ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. समझौता के तहत कर्मचारियों को बोनस के मद में 2 करोड़ 22 लाख रुपये दिये जायेंगे.

460 कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

460 कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि का वितरण किया जायेगा. इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 16500 रुपये और अधिकतम 64500 रुपये की राशि दी जायेगी. 29 सितंबर तक बैंक में सारे कर्मचारियों के बोनस की राशि चली जायेगी. आकलन के मुताबिक, कर्मचारियों को इस साल करीब 15 फीसदी बोनस मिलेगा.

बोनस समझौते पर इन्होंने किए हस्ताक्षर

बोनस समझौते पर मैनेजमेंट की ओर से इआइसी अनुराग पांडेय, सीओओ सतीश वालेकर, चीफ एचआरबीपी किंकिनी दास, हेड ऑपरेशन व मेंटेनेंस जेके सिंह, हेड फाइनांस उमानाथ मिश्रा, हेड सप्लाइ चेन विजयांत कुमार, हेड एचआरबीपी शिल्पी शिवांगी जबकि तार कंपनी और जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, तार कंपनी यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, तार कंपनी यूनियन के उपाध्यक्ष दानी शंकर तिवारी, जेम्को यूनियन के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, अमरीक सिंह, मनोज कुमार, तार कंपनी यूनियन के महासचिव पंकज कुमार सिंह, जेम्को यूनियन के महासचिव अमित सरकार, संयुक्त महासचिव तार कंपनी यूनियन मंजीत सिंह, सहायक सचिव मंजीत सिंह, अनवर हुसैन सिद्दीकी, समीर कुमार महतो, रमेश कुंवर, कोषाध्यक्ष गुरबिंदर सिंह और रवींद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए.

Also Read: Ajab Gajab: एक ऐसा चापाकल, जिससे 24 घंटे निकल रहा है पानी, हैरत में हैं ग्रामीण

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Also Read: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनकर कांप जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें