11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bonus News: जमशेदपुर के न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मियों को मिलेगा 14.5 % बोनस, अधिकतम 1,74,795 रुपये

Jharkhand News : झारखंड के जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corp Ltd- पुराना नाम लाफार्ज) में शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 14.5 फीसदी बोनस मिलेगा.

Jharkhand News : झारखंड के जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (Nuvoco Vistas Corp Ltd- पुराना नाम लाफार्ज) में शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 14.5 % बोनस मिलेगा. इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम राशि 68,771 रुपये एवं अधिकतम 1,74,795 रुपये और औसत 12,3034 रुपये मिलेंगे. बोनस का लाभ कंपनी के 80 कर्मचारियों को मिलेगा.

जल्द आयेगा खाते में बोनस

जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड के कर्मचारियों के बीच बोनस के तौर पर 76,09882 राशि वितरित की जाएगी. राशि कर्मचारियों के खाते में जल्द से जल्द भेज दी जायेगी. पिछले साल कर्मचारियों को 18.81 प्रतिशत बोनस मिला था. कर्मचारियों को न्यूनतम राशि 62,991 एवं अधिकतम 1,76,866 रुपये मिला था. पूर्व के वर्षों में न्यूवोको में सबसे पहले शहर में बोनस समझौता होता था. इस साल यहां बोनस समझौता जमशेदपुर शहर की तमाम बड़ी कंपनियों में होने के बाद हुआ.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में मौसम की मार से टमाटर का उत्पादन प्रभावित, किसानों की टूटी कमर, ये है पीड़ा

ये है बोनस फॉर्मूला

बोनस फॉर्मूला के मुताबिक सेफ्टी पर 7%,उत्पादन पर 7% एवं मुनाफा पर 6% बोनस का प्रावधान है. 2021-22 के लिए सेफ्टी पर 7% एवं उत्पादन पर 6.02% बोनस बन रहा था. कुल मिलाकर फार्मूला के मुताबिक 13.02% बोनस बन रहा था. कर्मचारियों के मनोबल को बनाने के बनाए रखने के लिए एवं कंपनी को अच्छी तरह से चलाने में उनके योगदान को देखते हुए यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने 1.5% बोनस बढ़ाकर 14.5% बोनस देने पर इस वर्ष के लिए सहमति प्रदान की.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: झारखंड में इस वर्ष साइबर अपराध के 617 केस दर्ज, 417 साइबर अपराधी अरेस्ट

बोनस समझौते पर किए हस्ताक्षर

बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट एड बी उमा सूर्यम, वरीय उपाध्यक्ष (पी & ए) संदीप पांडे, उप महाप्रबंधक(पी & ए) मीनेश डाकवे, अभिजीत मंडल, अनिल गोस्वामी, आलोक बाजपेई एवं संजय सुथार तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खान एवं कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति ने हस्ताक्षर किए.

रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें