14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स, कमिंस, ब्लू स्कोप, टीएसडीपीएल में बोनस वार्ता आज

जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टिमकेन, टीएसडीपीएल, टाटा ब्लूस्कोप, व टाटा वायर प्रोडक्ट सहित शहर की अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है.

टाटा मोटर्स में पिछले साल की तुलना में इस बार बोनस बेहतर होगा, कमिंस में 18. 5 प्रतिशत बोनस तय, ब्लू स्कोप में 20 प्रतिशत बोनस होने की संभावना

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील व टिनप्लेट डिवीजन में बोनस समझौते के बाद जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टिमकेन, टीएसडीपीएल, टाटा ब्लू स्कोप व टाटा वायर प्रोडक्ट सहित शहर की अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है. सोमवार को टाटा मोटर्स, कमिंस, टाटा ब्लू स्कोप, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस को लेकर वार्ता होने की संभावना है. टाटा मोटर्स में 17 सितंबर, टाटा कमिंस में 18 सितंबर, टाटा ब्लू स्कोप, टीएसडीपीएल जुस्को में 20 सितंबर, टिमकेन में 21 व 22 सितंबर तक बोनस समझौता होने की संभावना है. टाटा मोटर्स में सभी बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का समझौता पहले ही हो चुका है. इस बार टाटा मोटर्स में बोनस के अलावा स्किल्ड ट्रेनिंग (टीएमएसटी) और फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) प्रशिक्षुओं की बहाली और अप्रेंटिस की बहाली निकालने पर भी प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता हो रही है. टीएमएसटी और अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर कई कर्मचारी पुत्र बैठे हुए है. उनकी बहाली के लिए भी यूनियन प्रयासरत है. टाटा मोटर्स में पिछले साल की तुलना में इस बार बोनस बेहतर होगा. टाटा कमिंस में 18. 5 प्रतिशत बोनस तय है. यूनियन इससे ज्यादा दिलाने के लिए वार्ता कर रही है. टाटा ब्लू स्कोप में 20 प्रतिशत बोनस होने की संभावना है. यहां बोनस का फॉर्मूला बना हुआ है. टिमकेन में आने वाले साल के लिए बोनस फॉर्मूले पर बातचीत चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें