टाटा स्टील में चोरी, धोखाधड़ी में फंसे लोगों को नहीं मिलेगा बोनस

टाटा स्टील के वैसे कर्मचारी जिनके खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने, फ्राड करने, मारपीट, चोरी या किसी तरह की गड़बड़ी का आरोप है, उन्हें बोनस की राशि नहीं मिलेगी.

By Sameer Oraon | September 14, 2022 1:24 PM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के वैसे कर्मचारी जिनके खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने, फ्राड करने, मारपीट, चोरी या किसी तरह की गड़बड़ी का आरोप है, उन्हें बोनस की राशि नहीं मिलेगी. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट, ट्यूब डिवीजन, ग्रोथ शॉप, कलिंगानगर , मार्केटिंग ऑफ सेल्स डिवीजन,

सीआरसी वेस्ट, सीआरइ ऑफिस रांची, सीआरइ ऑफिस भुवनेश्वर, माइंस कोलियरी डिवीजन, फाइनांस एकाउंट व मार्केटिंग डिवीजन के कर्मचारी, जिन्होंने 30 दिनों तक ड्यूटी की है, वे बोनस के हकदार होंगे. अप्रेंटिस को बोनस राशि नहीं मिलेगी. कर्मचारियों केा बोनस राशि पर टैक्स की कटौती कर मिलेगी. जिनका किसी तरह का कोई बकाया है. उन्हें राशि काट बोनस की राशि मिलेगी.

कर्मी खुद कर सकते है बोनस की गणना

टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल कितना बोनस मिला है, इसकी गणना वे खुद से कर सकते हैं. कंपनी प्रबंधन ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर इस संबंध में कर्मचारियों को अवगत कराया है. 15 सितंबर को टाटा स्टील के कर्मचारियों को बोनस की राशि एकाउंट में भेज दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2021-2022 के कुल बोनस की राशि 317.51 करोड़ रुपये को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बोनेसबल अमाउंट 1587.55 करोड़ को भाग देने के बाद प्रति कर्मचारी के बेसिक व डीए की राशि से गुणा करना होगा. वह बोनस की राशि होगी.

आइएल-6 में प्रमोट कर्मचारियों को बोनस नहीं

सर्कुलर के तहत वैसे कर्मचारी, जो एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच आइएल-6 पद पर प्रमोशन पा चुके हैं वैसे कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं मिलेगा. वे सुपरएनुवेशन फंड के हकदार होंगे. वहीं, जो कर्मचारी ईएसएस ले चुके हैं उन्हें भी बोनस का लाभ मिलेगा. अगर कोई कर्मचारी मर चुका है , उनके स्थान पर उनके नोमिनी को राशि दी जायेगी .

Next Article

Exit mobile version