22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: अयोध्या के लिए 29 को जानेवाली ट्रेन में 997 श्रद्धालुओं की बुकिंग कंफर्म, 443 सीटें बचीं

अयोध्या के लिए 29 जनवरी को चलायी जा रही अयोध्याधाम आस्था स्पेशल ट्रेन का टिकट भाजपा जमशेदपुर कार्यालय से प्राप्त होगा. सूची के अनुसार श्रद्धालुओं को इस ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा.

जमशेदपुर: अयोध्या के लिए 29 जनवरी को चलायी जा रही अयोध्याधाम आस्था स्पेशल ट्रेन का टिकट भाजपा जमशेदपुर कार्यालय से प्राप्त होगा. सूची के अनुसार श्रद्धालुओं को इस ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा. ट्रेन में स्टापेज भी बुकिंग व सुविधा के अनुसार किया जाएगा. झारखंड से चार ट्रेनों को अयोध्याधाम जाना है, पहली ट्रेन 29 जनवरी को टाटानगर से 11:50 बजे दिन में रवाना होगी. बोकारो से ट्रेन 5 फरवरी को, रांची से 12, टाटानगर से 19 और बोकारो स्टील सिटी से 26 फरवरी को स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी. 22 कोच वाली स्पेशल ट्रेन में 20 कोच श्रद्धालुओं के होंगे, दो कोच रेलवे व कैंटीनकर्मियों के लिए आरक्षित होंगे. 20 कोच में 1440 सीटों की बुकिंग ली जानी है. जमशेदपुर से अब तक 997 लोगों ने अपनी सीट बुक करा ली है. गुरुवार को दोपहर 2 बजे बुकिंग बंद कर जायेगी.

यात्रियों को दिन में 10 बजे करनी होगी रिपोर्ट

टाटानगर स्टेशन पर सभी यात्रियों को दिन में 10 बजे रिपोर्ट करनी होगी. उस वक्त उन्हें कोच व सीट नंबर प्रदान कर दिया जायेगा. यात्रा का थीम… चली चली राम की सेना चली रखा गया है, जबकि नारा है चल रहे हैं अयोध्याधाम बुलाये हैं प्रभु श्रीराम…भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि आस्था ट्रेन से 29 को रवानगी के बाद 31 की रात टाटानगर स्टेशन पर वापसी हो जायेगी. पूरे रास्ते इसमें किसी दूसरे यात्री को चढ़ने-उतरने का मौका नहीं मिलेगा. इन यात्रियों की पूरी लिस्ट भी ट्रेन बुकिंग कराने वाले को आइआरसीटीसी को सौंपनी होगी. इन लोगों को परिचय पत्र के आधार पर ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा.

Also Read: जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में 0.51 प्रतिशत मतदाता बढ़े, 18-29 आयु वर्ग में 44 हजार वोटरों की वृद्धि

भोजन, चाय और नाश्ता भी मिलेगा

आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को दोपहर का खाना, शाम का चाय-नाश्ता व रात का भोजन आइआरसीटीसी की तरफ से दिया जाएगा. धार्मिक मामला होने के चलते शुद्ध शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध कराया जाएगा. चाय, नाश्ता और भोजन की कीमत ट्रेन की बुकिंग में ही शामिल होगी. इसलिए श्रद्धालु यात्रियों को अधिक दिक्कत नहीं होगी.

यात्रियों को जमा करने हैं 1300 रुपये नकद

जमशेदपुर से बुधवार की शाम तक 997 यात्रियों ने अपनी सीट आरक्षित करा ली है. प्रत्येक यात्री को महज 1300 नकद जमा करने हैं, जिनमें टेंट सिटी में रहने, यात्रा के दौरान भोजन, बस का सफर व वापसी की यात्रा व खाना-नाश्ता शामिल है. यात्रा के प्रभारी सुधांशु सिंह, मंजीत सिंह और विनोद सिंह बनाये गये हैं. जो हर दिन 11-3 बजे तक कार्यालय में बैठते हैं. यात्रा के लिए आधार कार्ड का फोटो कॉपी, अपना मोबाइल नंबर, घर का मोबाइल नंबर देना होगा. भाजपा कार्यालय से प्रतिदिन का डाटा बनाकर प्रदेश कार्यालय को भेजा जाता है, जहां से बुकिंग के लिए रेलवे के पास जाता है.

Also Read: जमशेदपुर: गोपाल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे झंडोत्तोलन

टाटानगर से 29 जनवरी 11:50 बजे खुलेगी

टाटा से ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, बोकारो, गोमो, कोडरमा होते हुए दर्शन नगर 30 को तड़के 3.20 बजे पहंचेगी. यात्रा के दौरान दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात का भोजन में मिलेगा. दर्शन नगर से अयोध्या नगरी जायेंगे बस से ले टेंट सिटी ले जाया जायेगा. 30 को बस से सरयू तट पर स्नान के लिए सभी लोग जायेंगे. फिर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, लौट कर टेंट सिटी आयेंगे सुबह का नाश्ता करेंगे. इसके बाद बस द्वारा अयोध्या नगरी दर्शन के लिए जायेंगे. 31 जनवरी को सुबह आठ बजे दर्शन नगर से ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना होगी, जो रात 11 बजे यहां पहुंचेगी.

अयोध्या जा रही ट्रेन की बोगियों का धार्मिक नामांकरण

ट्रेन की बोगियों का नामांकरण रामजी की सेना के रूप में किया गया है. इसमें कोच का नाम हनुमान सेना, सुग्रीव सेना, अंगद सेना, विभीषण सेना, जामवंत सेना, नल सेना, नील सेना, जटायु सेना, सुषेण वैद्य सेना, केशरी सेना, शतबलि सेना, दधिमुख सेना, संपाति सेना, क्राथ सेना, मैन्थ सेना, द्विविद सेना, ज्योतिर्मुख सेना, महोदर सेना, गज सेना रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें