गोलमुरी : देबुन बागान मारपीट-फायरिंग मामले में दोनों पक्ष ने करायी प्राथमिकी

गोलमुरी थाना क्षेत्र के देबुन बागान में बुधवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में दोनों पक्ष की ओर से गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 8:32 PM

जांच करने पहुंचे डीएसपी, एक पक्ष ही पूछताछ में हुआ उपस्थित

जमशेदपुर :

गोलमुरी थाना क्षेत्र के देबुन बागान में बुधवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में दोनों पक्ष की ओर से गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें एक पक्ष की ओर से देवव्रत प्रसाद ने छोटू, धर्मेंद्र और अज्ञात आठ- दस लोगों के खिलाफ हथियार से लैस होकर मारपीट करने, घर पर पथराव करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र कुमार सिंह की पत्नी रूपा देवी के बयान पर देवब्रत प्रसाद उर्फ देबुन, राजा, रौनक, सन्नी, मोनू,रमेश, गणेश समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रूपा देवी ने झोपड़ी को तोड़-फोड़ करने, अभद्र व्यवहार करने, मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मारपीट का कारण जमीन को लेकर पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. केस दर्ज होने के बाद गुरुवार को सिटी डीएसपी सुधीर कुमार दल बल के साथ मामले की छानबीन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जहां डीएसपी ने दोनों पक्ष को पूछताछ के लिए बुला. लेकिन डीएसपी के समक्ष एक ही पक्ष के लोग उपस्थित हो पाये. पुलिस ने दोनों पक्ष से जमीन से संबंधित पेपर की मांग की है. हालांकि पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version