14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी झरना पर चढ़कर वीडियो बना रहा किशोर नीचे गिरा, मौत, जमशेदपुर के सोनारी का रहने वाला था शुभम महतो

वह अपने दोस्तों के साथ झरना के पास घूमने आया था. इसी दौरान झरना में नहाने उतर गया. इस बीच मस्ती करते हुए मोबाइल पर फोटो व वीडियो बनाने लगा. इस बीच उसका पैर फिसल गया.

डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र की केंदुआ पंचायत स्थित काड़ियामकोचा में पहाड़ी झरना पर चढ़कर वीडियो बनाने के चक्कर में पैर फिसलने से गिरे किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमशेदपुर के सोनारी स्थित कुंंटाडीह निवासी शुभम महतो (15) के रूप में हुई. वह अपने दोस्तों के साथ झरना के पास घूमने आया था. इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ झरना में नहाने उतर गया. इस बीच दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मोबाइल पर फोटो व वीडियो बनाने लगे. दोस्तों के मुताबिक, शुभम झरने की ऊंचाई पर चढ़ने लगा. वह ऊंचाई से वीडियो बनाना चाहता था. इस बीच उसका पैर फिसल गया. वह सीधे नीचे गिर गया. उसे गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद दोस्तों ने उसके परिजनों को सूचना दी.

ज्ञात हो कि इन दिनों रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना फैशन बन गया है. वीडियो पर अधिक व्यूज (दर्शक) पाने के चक्कर में युवा वर्ग खतरनाक स्टंट करते हैं. ऐसे में कई बार जान तक गंवानी पड़ रही है. देश व दुनिया में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं.

गौरतलब हो कि काड़ियामकोचा झरना लखाईडीह जाने के क्रम में रास्ते में है. डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. परिजनों के आने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. सूचना मिलने पर डीएसपी संदीप भगत, डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान पहुंचे थे. डीएसपी ने बताया कि शुभम और उसके पांच दोस्त बीहड़ पहाड़ी झरने के पास सोमवार की शाम को पहुंचे थे.

तंबाखून जंगल में रात नौ बजे पेड़ काट रहे चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ से कानास जाने के रास्ते में तंबाखून जंगल में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे पेड़ काट रहे चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने जेनरेटर व कटिंग मशीन को जब्त किया है. ग्रामीणों के अनुसार, पेड़ काटने वाले गिरोह में और भी लोग थे. वे अंधेरे का लाभ उठा कर भाग खड़े हुए. चार लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा पुलिस बल के साथ कानास गांव पहुंचे. चारों लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक जेनरेटर व एक कटिंग मशीन जब्त की गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि हिरासत में लिये गये लोग रैयती जमीन से पेड़ काटने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. मामले के जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें