जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर कदमा स्थित ब्रह्मा कुमारीज संस्थान की ओर से जमशेदपुर के 25 योग गुरुओं को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. सभी योग गुरुओं कोअंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर केंद्र की प्रधान बहन संजू ने सम्मानित किया. मौके पर बहन संजू ने जीवन में योग ,आसन, प्राणायाम और राज योग की महत्ता पर प्रकाश डाली. कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाले योग गुरु एवं आचार्यों मैं मुख्य रूप से योगाचार्य प्रणब नाहा, श्याम कुमार शर्मा , केशव पटेल , अजय कुमार झा, नरेंद्र कुमार, जय श्री चक्रवर्ती, डब्लू रहमान , अजय वर्मा , मनीष कुमार, रतन कुमार , लक्ष्मी साहू , गीता देवी, काकोली नदी ,ताप्ती नदी , काकोली नायक , हेमलता अगरवाल, देवाशीष भादुरी , सुष्मिता दास , श्रावणी चक्रवर्ती , मनिंदर कुमार तिवारी, संजीत पासवान , संतोष कुमार पांडे, डॉक्टर अनिल राय और हरिदास शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है