13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल में आपातकालीन एंजियोप्लास्टी से बची मरीज की जान

ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल ने दिल के दौरे से पीड़ित 67 वर्षीय कारू नंदन पाठक की आपातकालीन एंजियोप्लास्टी कर जान बचायी.

वरीय संवाददाता जमशेदपुर ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल ने दिल के दौरे से पीड़ित 67 वर्षीय कारू नंदन पाठक की आपातकालीन एंजियोप्लास्टी कर जान बचायी. चाईबासा के बंदपारा निवासी नंदन पाठक को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में कठिनाई पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नारायणा हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार अग्रवाल और उनकी टीम ने ईसीजी और कोरोनरी एंजियोग्राफी के बाद पाया कि उनकी दो प्रमुख धमनियों में गंभीर रुकावटें है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल एंजियोप्लास्टी की गयी. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दिल के दौरे के दौरान समय पर उपचार बेहद महत्वपूर्ण होता है. शीघ्र चिकित्सा सहायता से मरीज की जान बचायी जा सकती है. प्रक्रिया के बाद मरीज नंदन पाठक की स्थिति स्थिर है. दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दुर्भाग्य से, कई लोग मदद मांगने में देरी करते हैं, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो जाती है. फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि हम व्यापक और त्वरित देखभाल प्रदान कर मरीजों की भलाई को सर्वोपरि रखते हैं. उन्होंने रोगी देखभाल को अस्पताल की प्राथमिकता बताया. नारायणा हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे केस में 100 में पांच लोगों की जान ही बच पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें