Jamshedpur news. उपरूम जुमूर में सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उन्नति पर किया मंथन

सुदूर गांव-देहात में आदिवासियों की शैक्षणिक स्थिति ठीक नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:35 PM
an image

Jamshedpur news.

आदिवासी हो समाज पूर्वी सिंहभूम के बैनर तले रविवार को उपरुम जुमूर कार्यक्रम का आयोजन तुरामडीह यूसिल टावर ग्राउंड में किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आदिवासी हो समाज की पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा पाठ कर किया गया. दियुरी चैतन पूर्ति ने वीर शहीद बिरसा मुंडा, वीर शहीद पोटो हो, गुरु कोल लाको बोदरा व डॉ भीमराव आंबेडकर का आवाहन किया. उसके बाद अतिथियों व समाज के लोगों द्वारा उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जयकिशन गोडसारा, जयपाल सिरका, नारान बानरा, मंगल सिंह सोय, रोशन पूर्ति, बीरसिंह बिरुली, सुरा बिरुली व नाजीर सुंडी मौजूद थे. मौके पर आदिवासी हो समाज के जिला अध्यक्ष रायमूल बानरा ने कहा कि आदिवासी समाज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़कर रहा है और बड़े पदों पर काबिज होकर समाज, समुदाय व देश के नाम को रोशन भी कर रहा है, बावजूद इसके सुदूर गांव-देहात में शैक्षणिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके लिए समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाज के अगुवा को चिंतन-मंथन करने की जरूरत है. वहीं सचिव सोमनाथ पाड़ेया ने सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व राजनीतिक रूप से एकजुट होने की बात कही. उपरूप जुमूर कार्यक्रम में आदिवासी खेलकूद और हो नृत्य व गीत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संपूर्ण सावैयां, पिंटू चाकिया, अंजिक्या बिरुवा, दुर्गा बारी, लालमोहन जामुदा, ब्लास्टर केराई, दुगी कुंकल, दुर्गा बानरा, शिव कुमार हांसदा, मंगल केराई, विकास कुंटिया, गंगाराम बानरा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version