Jamshedpur news. झामुमो जिला संयोजक मंडली सांगठनिक स्थिति पर किया मंथन

झामुमो जिला संयोजक मंडली सांगठनिक स्थिति पर किया मंथन

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:38 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर सर्किट हाउस में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक मंडली पूर्वी सिंहभूम की बैठक जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने के बाद कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें प्रखंड व नगर समिति को अगली बैठक में 15 सदस्यों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड संयोजक मंडली को हर हाल में पंचायत संयोजक मंडली की सूची 23 फरवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया. जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी ने कहा कि जमशेदपुर नगर, मानगो नगर, जुगसलाई नगर व चाकुलिया नगर का पंचायत कमेटी एवं शाखा कमेटी सम्मेलन 15 मार्च तक पूरा करें. 24 से 28 फरवरी तक प्रखंड व नगर में सदस्यता अभियान चलाया जाये. जिला, प्रखंड, नगर, पंचायत और शाखा में पदाधिकारी बनने के लिए सक्रिय सदस्य का होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जिला संयोजक मंडली की अगली बैठक 17 फरवरी को कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में होगा. इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम संयोजक मंडली के सदस्य शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, सुनील महतो, आदित्य प्रधान, पिंटू दत्ता, नरोत्तम दास, हीरामणि मुर्मू, चंद्रावती महतो, महावीर मुर्मू, घनश्याम महतो, बबन राय, दलगोविंद लोहरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version