आजादनगर : सब्जी विक्रेता को भाई-भतीजे ने पीट-पीट कर मार डाला, दोनों गिरफ्तार
आजादनगर थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास शनिवार की रात आपसी विवाद में भाई और भतीजे ने मिलकर मो. इसरार की पिटाई कर दी. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
आजादनगर के अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचकर घर चलाता था मृतक मो. इसरार
जमशेदपुर :
आजादनगर थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास शनिवार की रात आपसी विवाद में भाई और भतीजे ने मिलकर मो. इसरार की पिटाई कर दी. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था. पिछले दो वर्षों से आजाद नगर में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी मो. इकरार और भतीजा मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बेटे मोहम्मद फारुख ने आजादनगर थाना में दोनों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पिता को चिढ़ाता था मोनू : फारुख
मृतक के बेटे मो. फारुख ने बताया कि उसके पिता अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचते थे. उनके साथ चाचा इकरार भी सब्जी बेचते हैं. पिता को चचेरा भाई मोनू अक्सर ‘लूल्हा’ बोलकर चिढ़ाता था. इसके अलावा पत्थर से मारता रहता था. इसका विरोध करने पर शनिवार की रात दोनों ने पहले लात- घूसा और फिर लाठी डंडा से उनकी पिटाई कर दी. जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. एमजीएम अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.कमजोर पड़ रही है रिश्ते की डोर
वर्तमान हालात में रिश्ते की डोर कमजोर होती जा रही है. इसका नतीजा है कि छोटे- मोटे विवाद में लोग एक दूसरे की जान तक ले ले रहे हैं. पिछले दिनों कपाली में जमीन व संपत्ति विवाद में मो. अमजद की उसके बड़े भाई मो. अहमद व उनके बेटों ने लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है