24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या

मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. शक्तिनाथ सिंह को कनपट्टी और पीठ में गोली लगी, जबकि उसका चालक भी गंभीर रूप से घायल है.

आदित्यपुर सिंचाई विभाग में कर्मचारी था मृतक शक्तिनाथ सिंह

ड्यूटी से बोलेरो से घर लौट रहा था, छह-सात अपराधियों ने घर से थोड़ी दूरी पर मारी गोली

चटाई कॉलोनी शांतिनगर का था रहने वाला

दुकान को लेकर कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह से हुई थी बहस

परिजनों ने कांग्रेस नेता व अन्य पर लगाया हत्या का आरोप

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

जमशेदपुर :

मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. शक्तिनाथ सिंह को कनपट्टी और पीठ में गोली लगी, जबकि उसका चालक भी गंभीर रूप से घायल है. उसके सिर पर लाठी -डंडा से हमला किया गया है. शक्तिनाथ सिंह कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह का छोटा भाई था. अमरनाथ सिंह की भी अपराधियों ने रेकी कर बाबाधाम (देवघर) में गोली मारकर हत्या कर दी थी. शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर सिंचाई विभाग में कर्मचारी था. घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मानगो थाना समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर कई सैंपल इकट्ठा किये. पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया है. शक्तिनाथ के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. शक्तिनाथ के परिवार के लोगों ने कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह और उसके गुर्गों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शक्तिनाथ का ईश्वर सिंह से अमरनाथ की संपत्ति को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार, शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. सोमवार को वह बोलेरो (जेएच05सीई-0138) से ड्यूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहले दो युवकों ने शक्तिनाथ के बोलेरो को रोका. उसके बाद दोनों युवकों से वह बात करने लगा. इसी दौरान छह- सात की संख्या में युवक वहां आ धमके. उसके बाद शक्तिनाथ से अमरनाथ की जमीन और उसके दुकान को लेकर युवकों का विवाद हो गया. इसी दौरान सभी अपराधियों ने अचानक से शक्तिनाथ की गाड़ी पर हमला कर दिया. जब शक्तिनाथ ने उसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी कनपट्टी में गोली मार दी. गोली लगने के बाद शक्तिनाथ ने भागने का प्रयास किया, मगर अपराधियों ने उसके पीठ पर भी गोली मार दी और सभी फरार हो गये. ताबड़-तोड़ गोली चलने के बाद जब आसपास के लोग जुटे तो शक्तिनाथ की हत्या के बारे में जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद परिवार और आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे.

दुकान को लेकर शक्तिनाथ और कांग्रेस नेता ईश्वर का हुआ था विवाद

अमरनाथ का साला चंदन ने बताया कि शांतिनगर में जहां हत्या हुई, वहीं पर अमरनाथ ने एक दुकान बनवाया था. अमरनाथ ने यह दुकान ईश्वर सिंह को यह बोल कर दिया था कि इसमें कांग्रेस का कार्यालय खोल कर बस्ती के लोगों की मदद करो. ईश्वर सिंह उस दुकान में कांग्रेस का कार्यालय खोला था. लेकिन अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद उसके भाई शक्तिनाथ सिंह ने ईश्वर को दुकान को खाली करने को कहा. दुकान को वह किराये पर लगायेगा. इसी बात को लेकर शक्तिनाथ और ईश्वर के बीच कई बार विवाद हुआ था. दोनों के बीच कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. जिसके बाद शक्तिनाथ ने दुकान में ताला मार दिया था. इसे लेकर ईश्वर सिंह से उसकी काफी अनबन हो गयी थी. शक्तिनाथ के परिजन के अनुसार, ईश्वर सिंह ने उसे मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, दूसरी ओर शक्तिनाथ सिंह का नंदन पंडित के परिवार के लोगों से भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उस दौरान मारपीट भी हुई थी.

वर्जन…

मानगो स्थित चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. परिवार के लोगों ने पास के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ऋषभ गर्ग, सिटी सह ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें