बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी : अब्दुल बारी सिद्दीकी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जमशेदपुर में कहा कि झारखंड में बीजेपी की राजनीति परास्त हुई है. राज्य में भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने वालों की जीत हुई है.
पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माता के श्राद्धक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिववरीय संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड में बीजेपी की राजनीति परास्त हुई है. राज्य में भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने वालों की जीत हुई है. शनिवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माता के श्राद्धक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उक्त बातें सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक घृणा, नफरत की और कुछ लोगों को टारगेट करने की. दूसरी राजनीति भाईचारा, अमन, शांति और कमजोर तबका के लिए सारथी बनने और मजबूती से हाथ बढ़ने की है. झारखंड में भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने वालों की जीत हुई है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है. एक सवाल के जवाब में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में आगामी होने वाले चुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
चारों राजद विधायक मंत्री के रेस में : संजय यादव
गोड्डा से राजद के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड में राजद के चार विधायक चुने गये हैं. चारों चुनाव जीतकर आये हैं और चारों मंत्री के रेस में हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान से चारों विधायकों ने अपनी बातों से अवगत करा दिया है. जो निर्णय लेना होगा वह आलाकमान लेंगे. विधायक संजय प्रसाद यादव व अब्दुल बारी सिद्दीकी का शहर पहुंचने पर राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस मौके पर मंजू शाह, सुबोध कुमार राय उर्फ सुभाष यादव, कृष्ण यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है