Jamshedpur news. झारखंड में बीएसएनएल जल्द करेगा आइएफटीवी सेवा की लॉन्चिंग, 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे

बीएसएनएल जमशेदपुर सर्किल में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने खुद को फोर-जी में किया शिफ्ट, 20 हजार रह गये हैं बाकी, बिष्टुपुर दूर संचार केंद्र से हर दिन 70-80 उपभोक्ता अपने थ्री-जी सिम के बदले ले रहे हैं फोर जी सिम की सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:08 PM
an image

Jamshedpur news.

बीएसएनएल जल्द ही झारखंड में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आइएफटीवी सेवा की लॉन्चिंग करेगा, जिसके तहत उपयोगकर्ता बिना सेट-टॉप बॉक्स के 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे. सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि सब्सक्राइबर एचडी क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए देख सकेंगे. इसमें सबसे खास बात यह है कि यह सेवा पुराने एलसीडी या एलइडी टीवी पर भी इस्तेमाल की जा सकती है. बिहार-झारखंड में इसकी लॉन्चिंग की तैयारी संबंधी आदेश बीएसएनएल के मुख्यालय को मिल गया है. बीएसएनएल ने इसके लिए बीएसएनएल ने स्काईप्रो के साथ साझेदारी की है

सेवा की प्रमुख विशेषताएं

– बीएसएनएल के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार आइएफटीवी सेवा निर्बाध कनेक्टिविटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करती है.

– 500 प्लस लाइव टीवी चैनल, फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा के तहत 500 प्लस से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट देखे जा सकते हैं.

– बफरिंग-फ्री एक्सपीरियंस : क्रिस्टल-क्लियर क्वालिटी में बिना किसी बफरिंग के डिजिटल एंटरटेनमेंट

– कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं : बीएसएनएल भारत फाइबर उपयोगकर्ताओं को यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी.

– फोर-जी और फाइव-जी सेवा की तैयारी

– बीएसएनएल इस साल कोल्हान में फोर-जी और फाइव-जी सेवाओं को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके लिए कंपनी नये मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक टावर पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं.

कोल्हान में थ्री-जी सेवा होगी बंद, एक लाख से अधिक फोर जी में शिफ्ट

बीएसएनएल अपनी थ्री-जी सेवा बंद कर देगा. दिल्ली मुख्यालय से इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की है, लेकिन जमशेदपुर महाप्रबंधक कार्यालय के अनुसार अभी कुछ काम और बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जा रहा है. इसके बाद उपयोगकर्ताओं को थ्री-जी नेटवर्क की सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी इन टावरों को फोर-जी में अपग्रेड कर रही है. जमशेदपुर में बीएसएनएल के सवा लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिसमें से 1.05 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने खुद को थ्री-जी से फोर-जी में शिफ्ट कर लिया है. 20 हजार से भी कम उपभोक्ता एसे हैं, जिनके सिम शिफ्ट किये जाने का काम किया जा रहा है. बिष्टुपुर स्थित दूर संचार केंद्र से हर दिन 70-80 उपभोक्ताओं को आधार कार्ड की मूल प्रति दिखाने के बाद हाथों-हाथ फोर-जी सिम प्रदान किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version