जमशेदपुर :
लोहरदगा के बागरु रोड निवासी मो. इकबाल अहमद ने बिष्टुपुर थाना में आजादनगर रोड नंबर-9 आलीशान टावर फेज वन निवासी बिल्डर मो. सागीर के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मो. इकबाल अहमद ने बताया है कि आजादनगर में उनकी मामी बीबी फातिमा के नाम छह कट्ठा जमीन थी. उक्त जमीन को उन्होंने मुझे दान में दिया था. जिसका निबंधन भी कराया गया है. अगस्त 2023 में आजादनगर रोड नंबर-9 आलीशान टावर फेज वन निवासी बिल्डर मो. सागीर मेरे पास आया. उसने जमीन के एवज में 16 लाख रुपये और बिल्डिंग का आधा हिस्सा देने का समझौता किया. इसके लिए मो. सागीर ने निबंधन कार्यालय में पावर ऑफ अटॉर्नी कराया था. जिसमें कागजात पर हस्ताक्षर व पूरी प्रक्रिया धातकीडीह में की गई. जुलाई 2024 को आयकर दाखिल करने के दौरान पता चला कि उक्त जमीन को मो. सागीर द्वारा 35.90 लाख में आजादगर रोड नंबर-10 बी निवासी मो. इसरार नामक व्यक्ति को जाली कागजात बनाकर बेच दी. जबकि उक्त जमीन की कीमत 4.95 करोड़ रुपये है. इस संबंध में मो. सागीर से संपर्क करने पर वे धमकी दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है