10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में बने भवनों की फिर होगी जांच, कमेटी गठित

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एरिया में बने इमारतों की नये सिरे से जांच होगी. जांच के दौरान नक्शा के विपरीत निर्माण, जी प्लस टू से अधिक निर्माण, बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास सहित अन्य कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी.

जमशेदपुर :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एरिया में बने इमारतों की नये सिरे से जांच होगी. जांच के दौरान नक्शा के विपरीत निर्माण, जी प्लस टू से अधिक निर्माण, बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास सहित अन्य कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश से जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. सभी टीम में दो कनीय अभियंता, एक सहायक अभियंता और एक टाउन प्लानर रहेंगे. टीम 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार करेगी. जांच में नक्शा विचलन करने वाले भवनों को चिह्नित कर इसकी सूची हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि नक्शे के मुताबिक, भवन मालिकों को बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधा देनी है. मगर कई भवन मालिकों ने बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में भी दुकानें बना कर बेच दी या उनका अभी भी व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. इसकी वजह से वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है.

उप नगर आयुक्त के आदेश से गठित टीम

टीम 1.

साकची, बिष्टुपुर – कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान, प्रकाश भगत, सहायक अभियंता अजय स्वांसी, टाउन प्लानर सावित्री कुमारी

टीम 2.

सोनारी, कदमा – कनीय अभियंता मो जियाऊल हक, मो राशिद राजा, सहायक अभियंता अजय कुमार यादव, टाउन प्लानर अपूर्वा तोमर

टीम 3.

सीतारामडेरा, सिदगाोड़ा – कनीय अभियंता नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, अजय चौरसिया, सहायक अभियंता सचिन कुमार झा, टाउन प्लानर अनीशा डे

टीम 4.

गोलमुरी, टेल्को, बिरसानगर, बर्मामाइंस – कनीय अभियंता प्रणव कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सोय, राजीव रंजन, सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह, टाउन प्लानर कुमार चेतन लाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें