Jamshedpur news. टुसू मेला देखने गये युवक पर बैल ने किया हमला, आंत निकल आया बाहर
सही समय पर परिजनों ने मरीज को अस्पताल लेकर आ गये, जिससे उसकी जान बच गयी
Jamshedpur news.
एमजीएम थाना अंतर्गत मदनबेड़ा निवासी प्रकाश धीवर (20) पर एक बैल ने हमला कर दिया. इस दौरान बैल का सींग युवक के पेट में घुसने से उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उसके बाद परिजनों ने उसको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. मरीज का आंत बाहर निकल आया था. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सर्जरी करने का निर्णय लिया गया. सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ एचआर खान ने बताया कि इस तरह के मामले कम देखने को आते थे. बैल ने इतना जोरदार ढंग से हमला किया था कि उसके सींग अंदर तक जा पहुंचा था. सही समय पर परिजनों ने मरीज को अस्पताल लेकर आ गये जिससे उसकी जान बच गयी, अन्यथा कुछ भी हो सकता था. फिलहाल मरीज सर्जरी आइसीयू में भर्ती है. मरीज के परिजनों ने बताया कि प्रकाश धीवर 21 जनवरी को टुसू मेला देखने के लिए गया था. घर लौटने के क्रम में यह घटना घटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है