अभियान का विरोध कर रहे दो हिरासत में लिये गये
जमशेदपुर में बुलडोजर एक्शनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड हाइकोर्ट की सख्ती का असर नक्शा विचलन कर बने भवनों पर दिखने लगा है. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने शुक्रवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के नेतृत्व में काशीडीह साकची मोड़ के पास चंद्रा सेंटर के बेसमेंट में चल रहे सर्विस सेंटर को तोड़ दिया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे सर्विस सेंटर के संचालक समेत दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर साकची थाना भेज दिया. हालांकि शाम को दोनों को छोड़ दिया गया. वहीं बेसमेंट में पार्किंग की जगह बने सर्विस सेंटर के शटर सहित केबिन को जेसीबी और कर्मचारियों की मदद से ध्वस्त कर दिया. दूसरी ओर, साकची में नक्शा बदलकर बने सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने गोदाम, दुकानों को दूसरे दिन भी मजदूर लगा तोड़ा गया. इसी जगह पर किडनी केयर सेंटर के संचालक को पार्किंग के लिए जगह खाली करने को कहा है.12 बजे शुरू हुआ अभियान
बुलडोजर एक्शन दिन के 12 बजे शुरू हुआ. भवन संचालक को पूर्व में दी गयी नोटिस के बाद जमशेदपुर अक्षेस की टीम उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पहुंची. सबसे पहले सर्विस सेंटर को खाली करने को कहा. विलंब होने पर जेसीबी और मजदूरों के सहयोग से बेसमेंट में बने सर्विस सेंटर को तोड़ना शुरू कर दिया. सबसे पहले शटर उखाड़ा गया. मजदूरों ने हथौड़ा से बेसमेंट में बने सेंटर को तोड़ दिया. इस दौरान सर्विस सेंटर के संचालक ने अभियान रोकने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने अभियान जारी रखा. बाद में दोनों को हिरासत में लेकर साकची थाने भेज दिया गया. इस दौरान भीड़ लगने से काशीडीह मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया था.
25 भवनों के बेसमेंट में बहाल हुई पार्किंग व्यवस्था : उप नगर आयुक्त
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि अब तक 15 भवनों के बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था बहाल करा दी गयी है. दूसरे चरण में 21 भवनों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें खाली कराया जा रहा है. 15 दिनों से अभियान चल रहा है. भवन मालिकों को नोटिस देने के बाद तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.टीके इंडिया, सेंटर प्वाइंट सहित एसएनपी एरिया के कई भवन
उप नगर आयुक्त ने कहा ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश से आगे भी नक्शा विचलन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. अक्षेस की टीम ने बिष्टुपुर स्थित मेसर्स टीके इंडिया रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, होटल सेंटर प्वाइंट सहित साकची एसएनपी एरिया के आधा दर्जन भवनों को चिह्नित किया है. जहां बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है