बर्मामाइंस : आपसी विवाद को लेकर उस्तरा से हमला
बर्मामाइंस : आपसी विवाद को लेकर उस्तरा से हमला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामांइंस के रहने वाले रेहान उर्फ रेहान बच्चा ने आपसी विवाद को लेकर कैरेज कॉलोनी निवासी फेकू पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस मामले में फेकू की पत्नी सहिबा बीबी के बयान पर केस दर्ज किया गया है. घटना 17 दिसंबर की है. जानकारी के अनुसार रेहान को लगता था कि वह पुलिस की मुखबिरी कर रहा है. इस कारण से वह फेकू को खोजा और उस पर उस्तरा से हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फेकू को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गयी.——————–
उलीडीह : पूर्व का विवाद को लेकर हमला
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत डिमना रोड निवासी सुभाष कॉलोनी के रहने वाले राजीव नंद द्विवेदी ने राजू सरदार के खिलाफ तेज धार वाले हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना 11 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच की है. जानकारी के अनुसार परमानंद कॉलोनी के पास राजीव जा रहे थे. उसी दौरान राजीव ने पुराना रंजिश का बदला लेने को लेकर हमला कर जख्मी कर दिया.—————-
एमजीएम : बाइक सवार अपराधियों ने छीना मोबाइल
जमशेदपुर :
एमजीएम थानांतर्गत वास्तु विहार के रहने वाले अनिश कुमार गुप्ता का मोबाइल बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने छीन कर मौके से फरार हो गये. घटना 18 दिसंबर की है. जानकारी के अनुसार अनिश रंजन ढाबा के पास खड़ा था. उसी दौरान बाइक से दो अज्ञात युवक आये और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गया. उसके बाद उसने एमजीएम पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है