24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस : पार्टी मनाने के दौरान युवक की गोली मार कर हत्या

पोस्टमार्टम के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर शव को लेकर बर्मामाइंस थाना पर प्रदर्शन

– आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शुभम के शव को अंतिम संस्कार के लिए जमुई (बिहार) रवाना

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बर्मामांइस थानांतर्गत कैलाश नगर निवासी शुभम कुमार सिंह (25) की मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर बुधवार को बर्मामाइंस थाना के समक्ष शव के साथ प्रदर्शन किया. वहीं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शुभम के शव को अंतिम संस्कार के लिए जमुई (बिहार) रवाना हो गये.

जानकारी के अनुसार बर्मामांइस थानांतर्गत कैलाश नगर निवासी शुभम कुमार सिंह की मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह ने हत्या का आरोप बर्मामाइंस निवासी सलिल दास और उसके दोस्तों पर लगाया है. सलिल दास अपराधी मनोज दास का बेटा है. शुभम दशमेश ट्रांसपोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर शुभम सिंह के परिवार के लोग शव के साथ बर्मामाइंस थाना पहुंचे. यहां परिवार और बस्ती के कई लोग बर्मामाइंस थाना में हंगामा मचाया. परिजनों ने पुलिस को कहा कि जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जायेगा, तब तक वे लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी परिवार के लोगों को यह आश्वासन दिया कि हत्यारा को जल्द से जल्द पकड़ कर उसे जेल भेजा जायेगा. डीएसपी ने परिजनों को शव का अंतिम संस्कार कर वापस आने को कहा. पुलिस ने बताया कि हत्याराें के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है. उसके साथियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. पुलिस के आश्वासन पर परिजनों ने शुभम के शव को अंतिम संस्कार के लिए जमुई बिहार लेकर चले गये.——————————-

यह है घटनाक्रम –

साथ पी रहे थे शराब, विवाद हुआ, तो सिर में मार दी गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुभम, सलिल दास और अन्य युवक साथ बैठ कर शराब की पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान शुभम का सलिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सभी नशे में थे. इसी दौरान सभी सलिल के घर के पास गये. वहां विवाद और बढ़ गया. इस दौरान सलिल ने पिस्तौल निकाली और शुभम के सिर में गोली मारकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर बर्मामांइस पुलिस पहुंची और शुभम को एमजीएम अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रात्रि करीब 3.40 बजे पुलिस ने फोन कर बुलाया थाना

घटना के संबंध में शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुभम ट्रांसपोर्ट में ड्यूटी कर हर रोज रात करीब 10 बजे घर आ जाता था. मंगलवार की रात 10.30 बजे तक जब वह घर पर नहीं आया, तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. फोन करने पर शुभम का फोन बंद मिला. उसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. रात करीब 3.40 बजे बर्मामाइंस पुलिस ने फोन कर उन्हें थाना आने को कहा. जब वह थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें शुभम की फोटो दिखायी. जब उसकी शिनाख्त की, तो पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर शुभम को मृत घोषित कर चुके थे. अनिल सिंह ने बताया कि शुभम का शव सलिल दास के घर के बरामदे में पड़ा हुआ था. सलिल दास और उसके दोस्तों ने मिल कर शुभम की गोली मार कर हत्या की है.

घटना स्थल पर पहुंचे सिटी एसपी व पुलिस पदाधिकारी

बुधवार की सुबह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल काे सील कर दिया. उक्त स्थान की वीडियोग्राफी कर कई साक्ष्य जुटाये. इस दौरान सिटी एसपी के आदेश पर फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच कर कई साक्ष्य जुटायी.

कोट

आपसी विवाद को लेकर बर्मामाइंस में एक युवक की हत्या हुई है. हत्या पार्टी मनाने के दौरान की गयी है. हत्यारों के बारे में जानकारी मिली है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

– ऋषव गर्ग, सिटी एसपी, जमशेदपुर (प्रभारी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें