दौड़ पूरी करने के बाद बिगड़ गयी थी युवक की तबीयतवरीय संवाददाता,जमशेदपुर
रांची में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में एक और मौत हो गयी है. मृतक मुरामुल्ला सुरैया उर्फ बाला ( उम्र 21) जमशेदपुर के बर्मामाइंस कंचन नगर का रहने वाला था. 12 सितंबर की सुबह बहाली दौड़ में दौड़ पूरी करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार को मेडिकल बोर्ड गठन कर शव का रांची में ही पोस्टमार्टम कराया गया. शनिवार देर रात शव के जमशेदपुर पहुंचने की संभावना है. रविवार को शव का अंतिम दाह संस्कार जमशेदपुर के सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में होगा
52 मिनट में पूरा किया था रनिंग
मुरामुल्ला सुरैया उत्पाद सिपाही के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा के तहत दौड़ में शामिल हुआ था. उन्होंने 52 मिनट में अपना रनिंग पूरा किया. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. वहां पर मौजूद जवानों ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. लेकिन 14 सितंबर की सुबह उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.11 सितंबर की रात को निकला था घर से
मुरामुल्ला 11 सितंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ रांची में आयोजित उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती में भाग लेने लिए निकला था. 12 सितंबर गुरुवार की सुबह 7:30 बजे वह दौड़ में शामिल हुआ. दौड़ पूरी करने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. मृतक के दोस्तों ने बताया कि मृत युवक मुरामुल्ला किसी तरह का नशा नहीं करता था. वह हर दिन बर्मामाइंस में प्रैक्टिस करता था. तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था. परिवार के पालन- पोषण की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी. उसके पिता गुदड़ी सिलाई का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है