गोविंदपुर में 51 फीट के रावण के पुतले का किया गया दहन
छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के संयुक्त हाथों रावण का पुतला दहन किया गया.
अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश है रावण दहन : अर्जुन मुंडा वरीय संवाददाता जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने संयुक्त रूप से रावण का पुतला दहन किया. इस दौरान रंग-बिरंगी लाइटिंग और आतिशबाजी की गयी. जिसका शहर के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रावण का पुतला दहन असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता बढ़ती और नयी पीढ़ियों को उसे जानने का अवसर मिलता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने सभी को दशहरा की बधाई देते हुए गोविंदपुर की जनता से अपना जुड़ाव बने रहने की बात कही. सम्मानित अतिथि समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि रावण की पराजय और मृत्यु यह संदेश देती है कि गलत अधर्मी व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो पर उसका अंत निश्चित है. इस मौके पर समिति के संस्थापक राधेश्याम सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और महासचिव कमलेश सिंह ने अयोध्या से मंगाये गये हनुमान गदा अतिथियों को प्रदान किया. 51 फीट के रावण का पुतला दहन के साथ करीब दो घंटे तक आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम में टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, जेवियर पब्लिक स्कूल के ग्रुप चेयरमैन सुनील सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, भाजपा के गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत संस्थापक राधेश्याम सिंह, अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, धन्यवाद ज्ञापन महासचिव कमलेश सिंह तथा संचालन प्रवक्ता रमन झा ने किया. आयोजन को सफल बनाने में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर जुगनू वर्मा, कामेश्वर पांडे, जयनारायण सिंह साधु, जितेंद्र मिश्रा, सतीश एंड टीम, विकास सिंह, शशि एंड टीम, चंदन पांडे एंड टीम, संजय सिंह, अंजय सिंह भोला सहित अन्य की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है