क्षतिग्रस्त कार के मालिकों ने मुआवजा के लिए किया हंगामा
धनबाद से पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर के लिए चलती है सिक्सर नामक बस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो थाना क्षेत्र के मानगो गोलचक्कर के पास एक बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण बेकाबू बस ने आगे जा रही तीन-चार कार में पीछे से टक्कर मार दी. बस की टक्कर से चार कार क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत रही कि कार में टक्कर के बाद बस रूक गयी. जैसे ही यात्रियों को बस का ब्रेक फेल होने की जानकारी मिली, यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सभी यात्री बस से नीचे उतर गये. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.स्पीड कम होने की वजह से टला बड़ा हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिक्सर बस (डब्ल्यूबी-55बी-6112) धनबाद के निरसा से चिरकुंडा, रघुनाथपुर, पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर के लिए चलती है. गुरुवार को भी बस धनबाद से जमशेदपुर आ रही थी. उसी दौरान मानगो के पास ब्रेक लगाने के बाद भी बस नहीं रुकी. हालांकि बस की स्पीड कम थी. जिस कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर कार मालिकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने के बाद मानगो थाना और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है