19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती : कोयला चोरी से ब्राउन शुगर तक का कारोबार, जिन्हें खाने के लाले थे अब हैं करोड़पति

साठ के दशक में बसी आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती में अपराध का इतिहास काफी पुराना है. सबसे पहले टाटा स्टील जाने वाली मालगाड़ी से कोयला की चोरी करने का सिलसिला शुरू हुआ जो रेलवे स्टेशन व आसपास लोहा की चोरी की घटनाओं से होता हुआ ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार तक पहुंच गया.

आदित्यपुर (प्रियरंजन/दीपक): आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती में एक समय कच्ची झोपड़ियां हुआ करती थी, लेकिन इस धंधे में शामिल होने के बाद कई लोगों के घर दो-तीन मंजिला पक्के मकान बन गये हैं. बस्ती के लोगों का कहना है कि जिनको खाने के लाले थे अब करोड़पति बन गये हैं. अधिकांश लोगों के पास कीमती गाड़ियां है. मुस्लिम बस्ती 10 साल पहले ब्राउन शुगर को लेकर चर्चा में आयी थी. तब बस्ती का लेंगरी नामक युवक ने अन्य युवकों के साथ मिलकर इस धंधे की शुरूआत की. वहीं डॉली परवीन को ब्राउन शुगर लाकर देता था. जानकारी के अनुसार लेंगरी की मृत्यु हो चुकी है. परवनी ब्राउन शुगर के धंधे को लेकर पहली बार 2019 में जेल गयी थी. उसका पति कादिम खान इस धंधे को पसंद नहीं करता था, इसलिए वह डॉली पर इस धंधे को छोड़ने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर दोनों में अलग होने तक की बात आ गयी थी. कादिम के दबाव को डॉली ने अपने भाई शाबिर को भी बतायी तो इसको लेकर कादिम पर हमला भी हुआ था.

जिसने कारोबार नहीं करने की बात कही उसी पर हो गया हमला

चार साल पहले बस्ती के एक अभिभावक ने भी डॉली को इस धंधे को बंद करने के लिए कहा था, तो उस पर भी हमला हुआ था. डॉली के जेल जाने के बाद उसका पूरा मायका अन्य लोगों के सहयोग से इस धंधे में लग गया.

अच्छे लोगों ने बस्ती में रहना छोड़ा

ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर बस्ती में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में हर समय डर बना रहता है. अच्छे लोगों ने यहां रहना छोड़ दिया है. वे कहीं और निवास करने लगे हैं, लेकिन उन लोगों ने अपना घर बेचा नहीं है. यहां रात 12 बजे तक ग्राहकों का होता रहता है आवागमन होता रहता है. बस्ती में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार करने वालों के भय के कारण धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कोई मुंह नहीं खोलता है. धंधे में पुरुष से अधिक महिलाएं व बच्चे लगे हुए हैं.

बच्चों से कराते हैं नशा की गुणवत्ता जांच

सूत्रों के अनुसार धंधे में लगे लोग अपने ही बच्चों से ब्राउन शुगर की गुणवत्ता की जांच करवाते हैं. जिसके कारण धीरे-धीरे बच्चे भी ब्राउन शुगर के आदि हो जा रहे हैं. जिसके कारण वह भी उसके गिरफ्त में आ जा रहे हैं.

बस्ती के प्रतिष्ठित लोगों ने कर रखा है बहिष्कार

बस्ती के कई लोगों ने ब्राउन शुगर व दूसरे अपराध में शामिल लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर रखा है. वे उनके घर में खाना नहीं खाते हैं. उनसे चंदा नहीं लेते है. इतना ही नहीं उनके परिवार के किसी व्यक्ति के निधन होने पर अंतिम संस्कार में जाने से भी परहेज करते हैं.

शादी-विवाह में हो रही दिक्कत

ब्राउन शुगर के नाम से मुस्लिम बस्ती के बदनाम हो जाने के कारण वहां रहने वाले कई लोगों को बच्चों की शादी-विवाह में परेशानी हो रही है. जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाकर रहने को मजबूर हैं. साथ ही उनलोगों का कहना है कि बच्चों की भविष्य भी सुरक्षित रहे इसके लिए भी बस्ती को छोड़ना उनकी मजबूरी बन गयी है.

ब्राउन शुगर के कारण आदित्यपुर में बढ़ी चोरी की घटनाएं

ब्राउन शुगर के कारोबार के कारण आदित्यपुर के लोग काफी परेशान हैं. क्योंकि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आये दिन घरों, दुकानों व राह चलते लोगों से छिनतई की घटनाएं हो रही है. जिसमें से कुछ की जानकारी तो पुलिस को दी जाती है, लेकिन अधिकांश घटनाओं की जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है.

जनता दरबार में भी उठता रहा है ब्राउन शुगर का मामला

जिला के तत्कालीन एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसिया भवन में जनता दरबार का आयोजन किया था. उसमें भी मुस्लिम बस्ती में चल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर आवाज उठायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनायी गयी थी. जिसने मुस्लिम बस्ती में लगातार छापामारी कर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.

ब्राउन शुगर का कारोबार रोकने में पुलिस विफल

मुस्लिम बस्ती में चल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार को पूरी तरह से रोक पाने में पुलिस भी विफल है. आये दिन पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई तो करती है, खरीदार तो गिरफ्तार किये जाते हैं, लेकिन सरगना तक पहुंचने में पुलिस विफल रहती है.

बंगाल से आता है ब्राउन शुगर

सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर व आसपास के शहरों में बंगाल से ब्राउन शुगर की खेप आ रही है. जिसका संचालन कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है. लेकिन पुलिस उन लोगों तक पहुंच नहीं पा रही है.

आरोपियों की पत्नी व डॉली की मां को हिरासत में लिया गया

ब्राउन शुगर सरगना डॉली परवीन पर हुई गोलीचालन की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए आरोपी मुजाहिद की पत्नी मुमताज, छोटा राजू की मां बेबी व डॉली की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सड़कों पर बना दिया गया है बंपर

ब्राउन शुगर लेने आने वालों से हो रही परेशानी को देखते हुए सड़कों पर बंपर बना दिया गया है. क्योंकि वे लोग काफी तेज रफ्तार से गाड़ियों से आना-जाना करते हैं. जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है.

युवा वर्ग हो रहा बर्बाद

ब्राउन शुगर के कारण खासकर युवा वर्ग पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है. कारोबार करने वाले लोग युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. ये युवा वर्ग को जब तक ब्राउन शुगर खरीदने के लिए पैसे नहीं रहते हैं, तो वह चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Also Read: लाखों रुपये गबन के आरोप में खादी भवन जमशेदपुर के प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

रविवार की शाम मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के कारोबार की सरगना डॉली परवीन पर गोली चलाने के मामले में उसके बयान पर आदित्यपुर थाने में उसके भाई मुजाहिद, भतीजा छोटा राजू व माशूक तथा बहनोई मुमताज व दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. डॉली की बेटी निशा ने भी पुलिस को बताया है कि उसके मामा व भाई ने उसकी मां पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल डॉली का इलाज रिम्स में चल रहा है. वह बच गयी है. उसने पुलिस के बताया कि उसके जेल के आने के बाद वह धंधा नहीं कर रही थी, लेकिन उसके रिश्तेदार तंग कर रहे थे. वे लोग हमेशा पैसे मांगते रहते थे, इसको लेकर झंझट चल रहा था. वहीं दूसरी ओर बस्ती के सूत्रों के अनुसार उक्त घटना के पीछे आपसी रंजिश भी है. नामजद अभियुक्त राजू के पिता शाबिर की हत्या में डॉली का पति कादिम जेल में है. इसलिए डॉली केस उठाने के लिए दबाव बना रही थी. घटना के समय मुजाहिद ने डॉली को मारने को कहा और उसके बेटे राजू ने उस पर गोली चलायी. वहां उपस्थित डॉली के मंझले बेटे छोटे के भी सिर पर बट से मारा गया.

पुलिस छावनी में बस्ती तब्दील

घटना के बाद से ही मुस्लिम बस्ती को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया है. बस्ती में अनजान चेहरे वालों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बस्ती में अड्डाबाजी करने वालों पर भी नजर रख रही है. बस्ती में आठ महिला-पुलिस, दो टाइगर मोबाइल व बारी-बारी से एसआइ व एएसआइ को ड्यूटी पर लगाया गया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बस्ती में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी.

यहां से बेचा जाता है कि ब्राउन शुगर

  • आइ व एच रोड

  • बजरंगबली मंदिर (नीचे)

  • दो राडी (बोरिंग) के पास

  • मागे पर्व मैदान के पास

  • कल्पनापुरी में रेलवे ट्रैक के पास

ब्राउन शुगर को लेकर हुई घटनाएं

  • 6 नवंबर 2022 को शाबीर की गोली मारकर हत्या

  • 3 जुलाई 2023 को फिरोज की गोली मारकर हत्या

  • 5 नवंबर 2023 को डॉली परवीन को मारी गयी गोली

मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का कारोबार कोल्हान ही नहीं राज्य तक फैला हुआ है

जमशेदपुर में मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का कारोबार सिर्फ कोल्हान हीं नहीं आसपास के राज्य के अन्य शहरों तक फैला हुआ है. कई बार इसके विरूद्ध की गयी कार्रवाई में रांची व ओडिशा के अन्य शहरों के लोग भी पकड़े गये थे.

आरोपी शीघ्र गिरफ्तार होंगे : एसपी

एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरप्तारी शीघ्र की जायेगी. साथ ही मुस्लिम बस्ती में पुलिस की गश्ती भी बढ़ायी जायेगी. किसी भी स्थिति में ब्राउन शुगर के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा. उन्होंने बस्तीवासियों से अपील की है कि अवैध कारोबार में शामिल लोग उस तरह के कारोबार को छोड़ दें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: जमशेदपुर में दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई, पटाखे की कई दुकानों में छापा, तीन दुकानें सील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें