Loading election data...

जमशेदपुर में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, परिजनों ने की ये मांग

आदित्यपुर (प्रियरंजन) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आज बुधवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गये और एस टाइप चौक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 11:42 AM

आदित्यपुर (प्रियरंजन) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आज बुधवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गये और एस टाइप चौक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Also Read: Vijay Diwas : 1971 के युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए झारखंड के चामू उरांव आज भी हैं गुमनाम, पढ़िए क्या है छोटे भाई की पीड़ा

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक पर आज सुबह आठ बजे अपराधियों ने बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी सुजय को गोली मार दी, जिसे तुरंत टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से लोगों में आक्रोश है.

Also Read: Vijay Diwas : 1971 के भारत-पाक युद्ध में कैसे भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया, पढ़िए वीर जवान जयपाल नायक की जुबानी

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एस टाइप चौक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जायेगा. आपको बता दें कि मृतक पर दो साल पूर्व भी अपराधियों द्वारा हमला किया गया था. घटनास्थल पर सरायकेला खरसावां के एसडीपीओ राकेश रंजन व कई थाना की पुलिस मौजूद है.

Also Read: पश्चिम बंगाल की सीआइडी ने की कार्रवाई, स्पंज आयरन कारोबारी जुगसलाई से गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version