जुगसलाई : ट्रेन की चपेट में आने से कारोबारी की बुजुर्ग मां की मौत

जुगसलाई : ट्रेन की चपेट में आने से कारोबारी की बुजुर्ग मां की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 6:35 PM

बिष्टुपुर में आयोजित योग शिविर में शामिल होने गई थी सरोज देवी

रेलवे फाटक पार करने के दौरान अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आ गयी

जमशेदपुर.

जुगसलाई रेलवे फाटक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से जुगसलाई नया बाजार निवासी व कारोबारी राजकुमार मित्तल की मां सरोज देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना मिलने पर मृतका के घरवाले भी वहां पहुंचे. नजारा देख घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन के अनुसार सरोज देवी बिष्टुपुर में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लेकर टेंपो से जुगसलाई गोलचक्कर के पास पहुंची. टेंपो से उतर कर सरोज देवी पैदल बंद पड़े रेलवे फाटक की ओर से रेल लाइन पार कर रही थी. इसी बीच ट्रेन आ गई, जिससे वह घबरा गयी. चप्पल रेलवे ट्रैक में फंस गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. सूचना मिलने पर रेल और जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह फाटक बंद हो चुका है. फाटक के बंद होने के बावजूद लोग जान की बाजी लगाकर यहां से आना जाना करते हैं. फुट ओवरब्रिज बनाने की बात करीब एक साल से की जा रही है, लेकिन आज तक यह नहीं बन पायी है. इस कारण ऐसी घटना हो गयी है. इसको लेकर आम लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version