घाटशिला में माझी परगना महाल की ग्राम सभा, कहा-बिना ग्राम सभा की अनुमति से हो रही जमीन की खरीद-बिक्री
जमीन की जगह-जगह घेराबंदी कर दी जा रही है. इससे किसानों को खेत तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के ठाकुरबाड़ी गांव स्थित मांझी आखड़ा में बुधवार को मांझी परगना महाल ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम सभा की. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान लक्ष्मण मार्डी ने की. ग्राम सभा में मांझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व महासचिव सुधीर कुमार सोरेन उपस्थित रहे. महाल ने कहा कि परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को तोड़ा जा रहा है. पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र की जमीन को बिना ग्राम सभा की इजाजत और पारित किये बिना खरीद-बिक्री की जा रही है. इसके खिलाफ प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधानों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर पहल करने की मांग की. किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा. भू- माफिया जमीन दलालों के साथ मिलकर ग्राम सभा में पारित किये बिना जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं.
‘प्रशासनिक पदाधिकारी की मिलीभगत से दलाल सक्रिय’
ग्रामसभा में यह बात सामने आयी कि कई गांव में जमीन दलाल प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. जमीन की जगह-जगह घेराबंदी कर दी जा रही है. इससे किसानों को खेत तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. बैठक में महाल ने कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के मिले अधिकारों को उल्लंघन किया जा रहा है.
अनुमंडल कार्यालय पर चार को तीर-धनुष के साथ धरना देगा आदिवासी समाज
तय हुआ कि चार सितंबर को आदिवासी समाज परंपरागत तीर-धनुष, भाला, मांदल, धमसा के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष महाधरना देगा. यह सुबह 10 बजे शुरू होगा. महाधरना कर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के पारित जमीन की खरीद बिक्री पर आक्रोश जताया जायेगा. धरना के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम से घाटशिला एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. ग्राम सभा में महाल के सदस्य विक्रम बास्के, मुचीराम मार्डी, रामदास मुर्मू, बाबूराम हांसदा, सुरेंद्र मुर्मू, गणेश हांसदा ,रघु मुर्मू, सुभाष मुर्मू, सोमराय हांसदा, सनातन हांसदा, श्याम हेम्ब्रम, भुदान टुडू आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है