Jamshedpur news. शिबू सोरेन के जन्मदिन पर केक काटा, मंत्री रामदास सोरेन ने बांटे कंबल
जिला संपर्क कार्यालय में जयंती पर सुनील महतो को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur news.
झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय में सुबह 11 बजे शहीद सुनील महतो की जन्म जयंती समारोह मनाया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं दोपहर 12 बजे दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन पर एमजीएम हॉस्पिटल में मरीज के बीच फल वितरण किया गया. शाम चार बजे साकची वृद्ध आश्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर केक काटा गया व वृद्धाओं के बीच मिठाई वितरण किया गया. संध्या छह बजे साकची झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में स्कूली शिक्षा मंत्री सह झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्म दिन मनाया. इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम में मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, बीरसिंह सुरीन, सागेन पूर्ति, अरुण प्रसाद, लालटू महतो, फैयाज खान, राजा सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है