Jamshedpur news. सोनारी आर्मी कैंप में इसीएचएस व पेंशन के लिए लगा शिविर
स्पर्श टीम व सीडीए पटना से आयी टीमों ने भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं को स्पर्श पोर्टल के इस्तेमाल की जानकारी प्रदान की
Jamshedpur news.
सोनारी आर्मी कैंप में भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (इसीएचएस पॉलिक्लीनिक) में दो दिवसीय पेंशन समस्या समाधान शिविर में काफी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. शिविर में कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के भूतपूर्व सैनिक व उनकी विधवाओं ने हिस्सा लिया. सिख रेजीमेंट रिकॉर्ड रामगढ़, स्पर्श टीम व सीडीए पटना से आयी टीमों ने भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं को स्पर्श पोर्टल के इस्तेमाल की जानकारी प्रदान की. साथ ही उन्हें पेंशन संबंधी अपडेट प्रदान किये. झारखंड-बिहार सब एरिया दानापुर के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं की सहायता के लिए लगाये गये शिविर में वन रैंक-वन पेंशन, वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने, सैनिकों के रिकॉर्ड में सुधार करने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. कई सदस्यों की पेंशन संबंधी समस्या का भी समाधान ऑन स्पॉट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है