जमशेदपुर.
भाजमो महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मंगलवार को मिलकर बिजली से जुड़ी समस्याओं के संबंध में चर्चा की. समस्याओं में बिजली बिल में विसंगतियों के समाधान करने की मांग की. विद्युत महाप्रबंधक ने करनडीह में कार्यपालक अभियंता को 16 जुलाई को कैंप लगाने का निर्देश दिया. अगस्त में बिरसानगर में कैंप लगाने की स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन ही एकमात्र विकल्प है. इसमें यदि कोई गड़बड़ी होती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई के लिए उपभोक्ता स्वतंत्र हैं. प्रतिनिधिमंडल में कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास गुप्ता, शंकर कर्मकार, विजय नारायण सिंह, नवीन कुमार, दर्शन सिंह, सुनील प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है