मानगो में डेंगू के खिलाफ अभियान, निगम ने वसूला पांच हजार जुर्माना

मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक कुणाल कुमार के नेतृत्व में ओल्ड पुरुलिया रोड में अभियान चला तीन हजार पांच सौ रुपये और पारडीह में सड़क पर कचरा फेंकने पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:49 PM

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर मानगो नगर निगम की ओर से शुक्रवार को डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर नगर प्रबंधक कुणाल कुमार के नेतृत्व में ओल्ड पुरुलिया रोड में अभियान चला तीन हजार पांच सौ रुपये और पारडीह में सड़क पर कचरा फेंकने पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रतिदिन निगम क्षेत्र में रोस्टर बना कर एंटी लार्वा का छिड़काव निगम क्षेत्र में कराया जा रहा है. आम जनता से अपील है कि अपने घर के परिसर एवं छत पर डब्बा, टायर, गमला आदि में किसी प्रकार पानी का जल जमाव नहीं होने देंगे. दुकानदारों से आग्रह है कि वे सड़क पर कचरा न फेंके. नगर निगम को साफ- सुथरा रखने में सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह ,राहुल कुमार, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version