फेस मास्क लगाने के लिए चला अभियान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसपी मो अर्शी के निर्देश पर गम्हरिया, कांड्रा, आरआइटी व आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शुक्रवार से जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 2:17 AM

कई युवाओं को उठक-बैठक कर छोड़ दिया गया

गम्हरिया : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसपी मो अर्शी के निर्देश पर गम्हरिया, कांड्रा, आरआइटी व आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शुक्रवार से जागरूकता अभियान चलाया गया.

पहले दिन पुलिस ने बिना मास्क लगाये चलने वाले लोगों को मास्क लगाने की अपील की. वहीं कई युवाओं को उठक-बैठक कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके अलावा लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की भी अपील की गयी व कई स्थानों पर मास्क भी बांटे गये. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जायेगा.

इस अभियान के पहले दिन जिले के एसपी भी पूरे क्षेत्र में अभियान का निरीक्षण किया और स्वयं भी लोगों से मास्क लगाने की अपील की. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी सक्रिय रहे.

कपड़ा व जूता दुकान खोलने की मांग : अन्य दुकानों की तरह कपड़ा व जूता दुकानों को भी खोलने की मांग राजद द्वारा की गयी. राजद नेता अर्जुन यादव ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे कपड़ा व जूता व्यापारियों को भी सरकार द्वारा अनुमति दी जाये, ताकि वे भी अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. लॉकडाउन की वजह से उनके बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version