नशा व अड्डाबाजी के खिलाफ चलेगा अभियान, हर दिन एसपी लेंगे रिपोर्ट

एंटी क्राइम और अड्डाबाजी को लेकर चलेगा अभियान ,हर दिन एसपी लेंगे रिपोर्ट, एसएसपी करेंगे समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:28 PM

एसएसपी ने जारी किये दिशा-निर्देश, सभी थाना क्षेत्रों में चल रही एंटी क्राइम चेकिंग (फ्लैग)

फोटो- एसएसपी

निखिल सिन्हा, जमशेदपुर

अड्डाबाजी और नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने इससे संबंधित तैयारी कर ली है. जिले के सभी डीएसपी को दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं. एसएसपी ने बताया कि दिन में तीन बार सभी थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग लगायी जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस वाहनों का नंबर रजिस्टर में लिखेगी. जिससे एक पोस्ट पर कितने वाहनों की जांच की जा रही है, उसका विवरण मिल सकेगा. सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में जिन- जिन जगहों पर अड्डेबाजी होती है, वहां पुलिस गश्त करे और अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करे. अभियान में सभी थाना प्रभारियों को उपस्थित रहना है. हर दिन की अड्डेबाजी और एंटी क्राइम चेकिंग का पूरा विवरण थाना प्रभारी सीसीआर को देंगे. उसके बाद सीसीआर डीएसपी सिटी एसपी को रिपोर्ट सौंपेंगे. सात दिन का रिपोर्ट तैयार करने के बाद एसपी सिटी एसएसपी के समक्ष सौपेंगे.

छापेमारी के बाद रिजल्ट पर होगी समीक्षा :

एसएसपी ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में जहां- जहां अड्डेबाजी होती है, उन सभी प्वाइंट पर हर रोज छापेमारी करनी है. छापेमारी के बाद क्या- क्या रिजल्ट मिला है, उसके बारे में थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के डीएसपी को पूरी जानकारी देंगे. उसके बाद उस जानकारी को सिटी एसपी डीएसपी के साथ मिल कर समीक्षा करेंगे. फिर पूरे सप्ताह की रिपोर्ट सिटी एसपी , एसएसपी काे सौंपेंगे. रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान यह देखा जायेगा कि किस- किस स्थान से क्या- क्या बरामद हुआ है. कहां पर कितने लोगों को पकड़ा गया है. जहां पर कार्रवाई शून्य होगी, उन क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी से भी पूछताछ हो सकती है.

मॉक ड्रिल कर पुलिस की सक्रियता की होगी जांच :

एसएसपी ने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस की सक्रियता को देखने के लिए बीच- बीच में मॉक ड्रिल किया जायेगा. मॉक ड्रिल के दौरान एक फर्जी अपराधी को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जायेगा. इसके बाद यह देखना है कि वह फर्जी अपराधी किन- किन चेकिंग प्वाइंट से बच कर निकला है और भागने के दौरान वह किन- किन रास्तों का प्रयोग कर रहा है, इसके बारे में भी जानकारी पुलिस को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version