करीम सिटी कॉलेज के 18 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस सेलेक्शन
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के बीएससी अंतिम वर्ष के 18 छात्र-छात्राओं का चयन ग्रेजुएट ट्रेनिंग के लिए वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड झारसुगुड़ा में 4.65 लाख के पैकेज पर हुआ है.
वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड झारसुगुड़ा ने 4.65 लाख के पैकेज पर किया सेलेक्ट
जमशेदपुर
:
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के बीएससी अंतिम वर्ष के 18 छात्र-छात्राओं का चयन ग्रेजुएट ट्रेनिंग के रूप में वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड झारसुगुड़ा के लिए 4.65 लाख प्रतिवर्ष के सीटीसी पैकेज के साथ हुआ. जिसके लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव की प्रक्रिया पिछले माह जून में प्रारंभ हुई. यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई. चयनित छात्रों में उदित उपाध्याय, मुस्कान कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सुरभि कुमारी, सूरज चौबे, विशाल महतो, सात्विका कुमारी, सुमन पति, नवनीत हेंब्रम, प्रियंका मंडल, इंज़माम अजीज़, हरधान कंसारी, अमित महतो, सौरभ तिवारी, राकेश माल, रिया सिंह और दुलाल कुंभकार शामिल हैं. इन चयनित छात्रों में भौतिकी (आनर्स) के सात, रसायन विज्ञान (ऑनर्स) के छह तथा गणित (ऑनर्स) के पांच विद्यार्थी हैं. प्लेसमेंट ड्राइव संचालन प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ. जी विजयलक्ष्मी ने किया. चयनित विद्यार्थियों को बुधवार को बुलाकर प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने बधाई और शुभकामनाएं दी. मौके पर चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ. अनवर शहाब, डॉ आफताब आलम, डॉ रश्मि अख्तर, डॉ फौजियत तबस्सुम एवं प्रो गौहर अजीज के अलावा कॉलेज के कई प्रोफेसर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है