पूर्वी सिंहभूम के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी कैंसर की जांच, चलेगा अभियान
महिलाओं में पाये जाने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी. इसको लेकर सोमवार को सिविल सर्जन ऑफिस सभागार में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सीएचओ को जांच, कैंसर के लक्षण के बारे में बताया गया
जमशेदपुर
:
महिलाओं में पाये जाने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी. इसको लेकर सोमवार को सिविल सर्जन ऑफिस सभागार में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, कुष्ठ रोग विभाग के पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने किया. इसमें उपस्थित सीएचओ को ट्रेनिंग देने एमजीएम मेडिकल कॉलेज से आयी डॉ पूनम मेहता ने बताया कि इलाज कराने आने वाली महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाये जाते हैं तो उसकी जांच कैसे करनी है. कैंसर मिलने पर इलाज के लिए कहां भेजना है. सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या होते हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है