Jamshedpur news. एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही कैंसर से लेकर न्यूरो, हार्ट व किडनी का होगा इलाज
नये अस्पताल में कर्मचारियों व डॉक्टरों लिए प्रस्ताव बनकर विभाग को भेजने की तैयारी
Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड का बन रहे नये अस्पताल को जल्द से जल्द चालू किया जा सके, इसे लेकर विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में अन्य बीमारियों के साथ कैंसर, न्यूरो, हार्ट व किडनी का इलाज की सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसके प्रथम चरण में ओपीडी की शुरूआत की गयी है. जल्द ही इसमें इनडोर की सुविधा शुरू करने की योजना विभाग द्वारा बनायी गयी है. अस्पताल में हार्ट के मरीजों लिए कैथ लैब के साथ-साथ न्यूरो और कैंसर का भी इलाज शुरू होना है. इसे लेकर 19 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर आ रही है. टीम द्वारा इसकी जांच की जायेगी कि इसे कैसे पूरा किया जा सकता है. वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इस समय 100 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है. इसको 150 सीट कैसे किया जा सकता है, इसके लिए कॉलेज व अस्पताल में क्या कमी है, इस पर चर्चा की जायेगी.जरूरत के अनुसार कर्मचारियों व डॉक्टरों की बन रही सूची
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा व अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय सिंह के आगमन की तैयारी में जुट गये हैं. इसके साथ ही नये अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करना है. ऐसे में एमजीएम प्रबंधन की ओर से प्रोफेसर चिकित्सक से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर, वरीय रेजीडेंट, जूनियर डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पारा मेडिकल कर्मी सहित सभी जरूरतमंद कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार अस्पताल में 700 से अधिक कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसमें कई नये पद को शामिल किया गया है. इसमें पहले हॉस्पिटल मैनेजर व बायोमेडिकल इंजीनियर की नियुक्ति मेडिकल कॉलेज में की जायेगी. इसका प्रस्ताव एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर हांसदा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया है. डॉ दिवाकर हांसदा ने कहा कि कॉलेज में बने अस्पताल को शुरू करने के लिए क्या-क्या कमी है, उसकी लिस्ट बनाकर विभाग को दी जा रही है.
इन पदों पर होगी बहाली
पद संख्याप्रोफेसर (यूजी पीजी) – 22एसो. प्रोफेसर (यूजी पीजी) – 21
असिस्टेंट प्रोफेसर (यूजी पीजी) – 28वरीय रेजीडेंट- 80जूनियर डाक्टर- 90
स्टाफ नर्स – 250पारा मेडिकल स्टाफ -150नये अस्पताल के ओपीडी में तैनात होंगे 60 कर्मी
पद संख्या
ए ग्रेड नर्स – 15फार्मासिस्ट – 03ईसीजी टेक्नीशियन- 02लैब टेक्नीशियन -02
ड्रेसर – 04कंप्यूटर आपरेटर- 03चतुर्थ वर्गीय कर्मी – 15सफाई कर्मी-06
होमगार्ड- 10डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है