मृतक आरएसएस प्रांतीय प्रमुख बिनोद तिवारी का है बड़ा बेटा
जमशेदपुर :
एमजीएम थाना अंतर्गत सिमुलडांगा में मंगलवार की देर शाम ट्रक से एक कार टकरा गयी. दुर्घटना में कार सवार आदित्यपुर-2 के चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद पहुंची एमजीएम थाना की पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने आदित्यपुर-2 रोड नंबर-10 निवासी आयुष्या कुमार ( 25 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता बिनोद तिवारी आरएसएस धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख हैं, जबकि चाचा मनोज तिवारी भाजपा नेता हैं. घायलों में मोहित कुमार, सिद्धांत यादव और हरेकृष्णा कुमार शामिल है. हादसे की सूचना मिलने पर बिनोद तिवारी और मनोज तिवारी समेत अन्य एमजीएम अस्पताल पहुंचे. आयुष्या कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.भोपाल एनआईटी से एमटेक कर रहा था आयुष्या
बिनोद तिवारी ने बताया कि बेटा भोपाल एनआईटी से एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह सेकेंड इयर का छात्र था. साथ में भगीना मोहित कुमार व उसके दो साथी थे. दोपहर में खाना खाने के बाद करीब दो बजे घर से वह निकला था, लेकिन यह नहीं बताया कि कहां जा रहा है. देर शाम हादसे की सूचना मिली. बिनोद तिवारी के दो बेटे हैं. जिसमें आयुष्या बड़ा था. वह रक्षाबंधन में मौके पर एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था. इधर, घायल मोहित ने बताया कि वे लोग कार से टेल्को गये थे. लौटने के क्रम में एनएच के रास्ते घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच पर एक ट्रक अचानक पीछे होने लगी. जिससे कार बेकाबू होकर उससे टकरा गयी. आयुष्या के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. वहीं घायल मोहित को टीएमएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है