Jamshedpur news. हादसे के 20 दिन बाद कार जब्त, चालक को कोर्ट से मिली जमानत
मामला जुबिली पार्क में साइकिल सवार सुरक्षागार्ड राजू प्रसाद की सड़क हादसे में मौत का
Jamshedpur news.
जुबिली पार्क में सड़क हादसे में बागुननगर निवासी सुरक्षागार्ड राजू प्रसाद की मौत के 20 दिनों बाद बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने अंतत: धक्का मारने वाले कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कार चालक परसुडीह बावनगोड़ा सलगाझरी निवासी सोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार करने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता नवीन कुमार ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. हालांकि कोर्ट से सोनू मिश्रा को जमानत मिल गयी. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद जुबिली पार्क समेत कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कार की तस्वीर मिली थी. इसके बाद तस्वीर के जरिये कार मालिक का पता लगाने के बाद कार को जब्त किया गया. इसके बाद कार चालक को गिरफ्तार किया गया. हालांकि कोर्ट ने कार चालक सोनू मिश्रा को जमानत दे दी. मालूम हो कि गत 14 जनवरी को साइकिल से ड्यूटी जाने के दौरान राजू प्रसाद को कार ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है