Loading election data...

जुगसलाई : एटीएम में फंसा कार्ड और रेलकर्मी को लग गया 2.40 लाख का चूना

परसुडीह कोचाकोली के रहनेवाले रेलकर्मी राजेश प्रसाद के बैंक खाता से ठग गिरोह के लोगों ने 2.40 लाख रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:20 AM

जमशेदपुर.

परसुडीह कोचाकोली के रहनेवाले रेलकर्मी राजेश प्रसाद के बैंक खाता से ठग गिरोह के लोगों ने 2.40 लाख रुपये की निकासी कर ली. घटना स्टेशन रोड काली मंदिर के पास एसबीआइ एटीएम की है. इस संबंध में राजेश प्रसाद ने जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना 16 जून की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेश प्रसाद स्टेशन रोड जुगसलाई काली मंदिर के पास स्थित एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालने के लिए गये. वहां उन्होंने 10 हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. एटीएम कार्ड फंसने के बाद एटीएम में मौजूद दो- तीन युवकों ने सलाह दिया कि एटीएम मशीन पर एक नंबर लिखा है. उस पर कॉल करें. राजेश ने उस नंबर पर कॉल किया तो फोन पर व्यक्ति ने बताया कि वह स्टेशन के पास चले जायें. वहां से एटीएम के गार्ड को लेकर आयें. राजेश उनकी बात में आकर स्टेशन के पास गये. जहां उन्हें कोई गार्ड एटीएम में नहीं मिला. उसके बाद उसके नंबर पर राजेश ने फिर से फोन कर बताया कि वहां कोई गार्ड नहीं है. फिर फोन पर व्यक्ति ने बताया कि वह 15- 20 मिनट वहीं रूके. गार्ड आने वाला है. उसी दौरान अचानक से उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का एसएमएस आने लगा. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version