कारमेल : ज्यूपिटर हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. कारमेल जूनियर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोनारी स्थित बाल विहार मैदान में गुरुवार को आयोजित की गयी.
जमशेदपुर. कारमेल जूनियर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोनारी स्थित बाल विहार मैदान में गुरुवार को आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में ज्यूपिटर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, नेपच्यून हाउस उपविजेता बना. बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब नेपच्यून को दिया गया. ज्यूपिटर हाउस को दूसरा स्थान मिला. बालक वर्ग में आर्या बोस और बालिका वर्ग में स्नेह गर्ग को बेस्ट प्लेयर चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल एकेडमी व एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों, स्काउट एंड गाइड्स व स्कूल बैंड द्वारा प्रस्तुत किया गया मार्च पास्ट रहा. वहीं, जूनियर सेक्शन के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न थीम पर शानदार ड्रिल प्रस्तुत करते हुए वहां पर मौजूद सबों का मनमोह लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के वित्त एवं प्रशासन विभाग के अध्यक्ष डॉ फादर डोनाल्ड डि सिल्वा एसजे, स्कूल मैनेजर सिस्टर ज्योति, प्राचार्या सिस्टर शरल, उप प्राचार्या सिस्टर अमला रानी मौजूद थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक प्रदीप मुखर्जी व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है