International Trade Fair: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 20 सितंबर से लगेगा कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, विदेशी स्टॉल भी लगेंगे
International Trade Fair: जमशेदपुर में कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का आयोजन किया जा रहा है. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक ट्रेड फेयर लगेगा. इसमें विदेशी स्टॉल भी लगेंगे.
International Trade Fair: जमशेदपुर-जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का आयोजन किया जायेगा. एक ही छत के नीचे प्रॉपर्टी एक्सपो, ऑटोमोबाइल एक्सपो, इलेक्ट्रॉनिक एक्सपो, फर्नीचर एक्सपो होंगे. इसमें एक हजार से अधिक उद्यमी शामिल होंगे. यहां अफगानिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल के भी स्टॉल्स लगेंगे.
कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में विदेशी स्टॉल भी लगेंगे
जमशेदपुर के एक्सपो में बी 2 बी और बी 2 सी व्यापार ट्रेड शो में 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों के स्टॉल्स उपलब्ध होंगे, जिसमें ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, होम एप्लायंसेज, होम डेकोर, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस के स्टॉल लगेंगे. इसके साथ ही अफगानिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल के भी स्टॉल्स लगेंगे.
जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024
जयपाल सिंह मुंडा विकास समिति एवं एएन रैंकिंग्स द्वारा संयुक्त रूप से जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का ब्रोशर रविवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में लॉन्च किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, मनोज सिंह, बबुआ सिंह, राजा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Also Read: रांची-टाटा-हावड़ा मार्ग पर केसरिया रंग की चल रही है वंदे भारत