Loading election data...

मानगो : विधायक प्रतिनिधि ने भाजपा नेता विकास सिंह पर मारपीट व छिनतई का किया केस

मानगो के पारडीह स्थित आशियाना अनंतरा निवासी व विधायक प्रतिनिधि राकेश दास ने मानगो थाना में भाजपा नेता विकास सिंह के खिलाफ मारपीट और सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:42 AM

सोसाइटी के वाट्सअप ग्रुप से हटाये जाने पर भड़के कांग्रेस नेता

जमशेदपुर :

मानगो के पारडीह स्थित आशियाना अनंतरा निवासी व विधायक प्रतिनिधि राकेश दास ने मानगो थाना में भाजपा नेता विकास सिंह के खिलाफ मारपीट और सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विधायक प्रतिनिधि राकेश दास के अनुसार वह पारडीह स्थित आशियाना अनंतरा में रहते हैं. सोसाइटी के एक वाट्सअप ग्रुप से जुड़े हैं. एडमिन में भाजपा नेता विकास सिंह भी हैं. उक्त ग्रुप में विकास सिंह अक्सर अपने कार्यों की खबर पोस्ट करते हैं. विधायक प्रतिनिधि होने के कारण मैंने भी मंत्री जी के कुछ कार्यक्रम की तस्वीर व न्यूज ग्रुप में डाल दिया. जिसके बाद भाजपा नेता विकास सिंह ने मुझे ग्रुप से रिमूव कर दिया. रिमूव करने का कारण पूछा तो विकास सिंह ने समर्थकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसी क्रम में मेरे गले से सोने की चेन भी छिनकर फरार हो गये.

पुलिस सच्चाई का पता लगाये : विकास सिंह

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि राकेश दास अस्थायी तौर पर कॉलोनी में रहते हैं. इस कारण कॉलोनी के कुछ लोगों के कहने पर मैंने उन्हें सोसाइटी के वाट्सअप ग्रुप से रिमूव कर दिया. जिसके बाद रविवार की सुबह करीब 10:40 बजे मैं फ्लैट से बाहर निकलकर कार में बैठा था. इसी बीच राकेश दास पहुंचे और ग्रुप से रिमूव करने की बात कह कर गाली-गलौज करने लगे. मैं उनकी बातों को अनसुना कर वहां से निकल गया. विकास सिंह के अनुसार जहां तक मारपीट व चेन छिनतई की बात है तो पुलिस सच्चाई का पता लगाये. अगर दोषी हूं तो पुलिस कार्रवाई करे.

कोट…

आशियाना अनंतरा में रहने वाले विधायक प्रतिनिधि ने विकास सिंह के खिलाफ मारपीट व सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.

निरंजन कुमार, थाना प्रभारी, मानगोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version