Jamshedpur news. जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस के खिलाफ एनजीटी के निर्देशों की अवमानना का दर्ज हो केस : सरयू राय

सोनारी मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग स्थल पहुंचे विधायक, हालात को देखकर अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:03 PM

Jamshedpur news.

सोनारी मरीन ड्राइव के कचरा डंपिंग स्थल में फैली गंदगी व आग के कारण लगातार उठ रहे धुआं से आस-पास रहने वालों को हो रही परेशानियों की लगातार मिल रही शिकायतों को जानने के लिए विधायक सरयू राय शनिवार को डंपिंग स्थल पर पहुंचे. यहां के हालात देखकर विधायक ने जिला के अधिकारियों पर भड़के. उनके आने के कुछ देर पहले ही कचरा डंपिंग यार्ड में लगी आग पर पानी डाला गया था, जिसके कारण धुआं और अधिक उठ रहा था. स्थानीय नागरिकों से मिलने के पश्चात विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले को वे पुनः एनजीटी में ले कर जायेंगे. जमशेदपुर अक्षेस एवं जिला प्रशासन इस मामले के निष्पादन में रुचि नहीं ले रहा है, इसलिए इन पर एनजीटी के आदेश की अवमानना का केस दर्ज होना चाहिए. विधायक ने बताया कि सोनारी मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग स्थल से कचरा निष्पादन पर जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी के समक्ष शपथ पत्र देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन एनजीटी को गुमराह कर रहा है.

सरयू के अनुसार स्थानीय नागरिकों ने उनसे शिकायत की कि इसके पूर्व भी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि कचरा डंपिंग से संबंधित समस्या का जल्द निवारण कर लिया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की विफलता के बाद उन्होंने (जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रहते) इस मामले को एनजीटी के न्यायालय में अधिवक्ता संजय कुमार उपाध्याय के माध्यम से ले कर गये. एनजीटी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि इस समस्या का अतिशीघ्र निवारण कर दिया जायेगा, बावजूद फिर से कचरा में आग जलने की शिकायत आ रही हैं. सोनारी मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग यार्ड के दौरा के वक्त विधायक के साथ मुकुल मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, सुप्रियो घोष समेत स्थानीय नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version