Jamshedpur News : परसुडीह में बंद घर का ताला तोड़ कर नकद व गहने की चोरी

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता रोड के पास स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ कर सोने के गहने, सात हजार रुपये नकद, एक टीवी समेत अन्य चीजों की चोरी कर ली गयी.

By RAJESH SINGH | April 24, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता रोड के पास स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ कर सोने के गहने, सात हजार रुपये नकद, एक टीवी समेत अन्य चीजों की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना के संबंध में मकान मालिक रंजय कुमार ने बताया कि वह टाटा मोटर्स कर्मचारी हैं. वर्तमान में वह टेल्को स्थित कंपनी क्वार्टर में रहते हैं. बारीगोड़ा स्थित अपने मकान को उन्होंने किराये पर लगा रखा है. उस मकान में अपने लिए एक कमरा रखा हुआ है. बुधवार को वह बारीगोड़ा स्थित अपने घर पर पहुंचे तो देखा कि उनके किरायेदार राजू राय के गेट का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अपने कमरे की ओर देखा तो उनके कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. छानबीन के दौरान पता चला कि चोरों ने उनके मकान से भी कई सामान और उनके किरायेदार राजू राय के घर से टीवी, गहने, नगद व अन्य सामानों की चोरी कर ली है. इसकी सूचना उन्होंने परसुडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

शादी समारोह में बिहार गये हैं राजू राय

रंजय कुमार ने बताया कि किरायेदार राजू राय आदित्यपुर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं. वह 18 अप्रैल को एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार गये हैं. उसके बाद से घर बंद है. वह मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं. उनके कमरे से किन-किन चीजों की चोरी हुई है, उसके बारे में उन्हें पक्की जानकारी नहीं है. चोरी गये सामान और गहनों के बारे में पूरी जानकारी राजू के आने के बाद ही मिल पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है